दो दिन के होंगे पंडित दीन दयाल उपाध्याय में ऑडिशन ऑडिशन राउंड-अपनी नेचुरल ब्यूटी को दिखाने का दो दिन मिलेगा मौका

मेरठ ब्यूरो। सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स प्रेजेंट्स मिसेज नेचुरल ब्यूटी कॉन्टेस्ट-सीजन 5 का ऑडिशन राउंड 31 मार्च और एक अप्रैल को मेरठ माल रोड स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में होगा। इसमें सिलेक्टेड प्रोफाइल्स को चार पैमानों को ज्यूरी मेंबर्स आगे के राउंड के लिए सिलेक्ट करेंगे। सभी पार्टिसिपेंट्स इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से तमाम कसौटियों पर खुद के ऐसे टैलेंट्स को आजमा सकती हैं।
टैलेंट को मिलेगा मौका
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट एक बार फिर मिसेज नेचुरल ब्यूटी के सीजन-5 का आयोजन कर रहा है। इसमें 21 से 40 साल के बीच की मैरिड विमेन को मौका दिया जा रहा है, जो अपने हुनर को आजमा कर आगे बढ़ सकेंगी। इसके लिए ऑडिशन बिल्कुल फ्री रखा गया है।
अपने हुनर को पहचाने
दो दिन के ऑडिशन राउंड में ज्यूरी मेंबर्स आपकी बॉडी लैंग्वेज, आपकी वॉकिंग, आपकी टॉकिंग, आपकी स्माइलिंग आदि की बैलेंस्ड स्टाइल को ध्यान रखते हुए आगे के राउंड के लिए सलेक्ट करेंगे। यह प्लेटफॉर्म आपको सैकड़ों के बीच स्टाइल आइकन बनने का मौका देती है। आप भी खुद को नेचुरल ब्यूटी के पैमाने पर परफेक्ट पाते हुए अपने आपको स्टाइल आइकन के ग्राफ में सबसे ऊपर देखती हैं। नेचुरल तरीकों से खुद की ब्यूटी को लॉन्ग लास्टिंग बनाने की कोशिश लगभग हर हाउस वाइफ की होती है, पर क्या सिर्फ खूबसूरती को एनहैंस करने भर से काम चल जाता है जैसे ब्यूटी विद ब्रेन का कॉम्बो किसी भी हाउस वाइफ की फिजिकल ब्यूटी के साथ उसकी मेंटल एबिलिटी का आइना होता है।

यह हैं ज्यूरी मेंबर
दो दिन चलने वाले ऑडिशन में
पहले दिन प्रिलिमिनरी राउंड के
लिए 50 पार्टिसिपेंट्स को सिलेक्ट
किया जाएगा। इनमें से ही सिलेक्टेड
पार्टिसिपेंट अगले राउंड के लिए
जाएंगी।
--------
प्रजेंटिंग पार्टनर -
सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स
पॉवर्ड बाय -विवेल सोप एंड बॉडी वॉश
इन एसोसिएशन विद
मयूर जोश - कच्ची
घानी सरसों तेल
स्पाइस पार्टनर -कैच मसाले
मेकअप पार्टनर -लैक्मे सैलोन
इवेंट पार्टनर -प्लैनेट ग्रुप

विनर को मिलेगा प्राइज
एमएनबी सीजन 5 में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको ऑडिशन और प्रिलिमीनरी राउंड क्लीयर करना होगा। फिर आपको ग्रैंड फिनाले का हिस्सा बनने का गोल्डन चांस मिलेगा। यहां विनर को मिलेगा क्राउन के साथ एक लाख का कैश प्राइज भी।

शेड्यूल एंड वेन्यू: 31 मार्च और 1 अप्रैल
, सुबहï 11 से शाम 5 बजे तक,
पंडित दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज माल रोड

हïेल्पलाइन नंबर- 7311192537

Posted By: Inextlive