मार्च क्लोजिंग को देखते हुए एमडी पावर ने मीटिंग आयोजित कर अधिकारियों को दिए निर्देश।

मेरठ (ब्यूरो)। मार्च क्लोजिंग को देखते हुए एमडी पावर ने बुधवार का मीटिंग आयोजित कर अधिकारियों को बकायेदार उपभोक्ताओं से शत-प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। रामनवमी 30 मार्च पर छुट्टी के दिन भी समस्त 14 जनपदों में कैश काउंटर खोलने के निर्देश दिए।

शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित
एमडी ने कहा कि राजस्व वसूली सर्वोच्च प्राथमिकता है। निदेशक ने कहा कि प्रत्येक बकायेदार से चालू माह एवं पूर्व बकाये की राशि के राजस्व संग्रह के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 10 किलोवाट और उससे अधिक बकायेदार उपभोक्ताओं से शत-प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित की जाए।

शिविरों का आयोजन हो
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में राजस्व संग्रह बढ़ाने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाए। शिविरों के आयोजन से पूर्व शिविरों की पूरी तैयारी की जाए। बकायेदारों को चिन्हांकन कर, शत-प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित की जाए। उपभोक्ता अपने घर के नजदीक जन-सुविधा केंद्र एवं नजदीकी राशन की दुकान पर भी बिजली का बिल जमा करा सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत सखियों द्वारा घर-घर जाकर विद्युत बिल जमा कराने की सुविधा विभाग द्वारा प्रदान की गई है। बकायेदार उपभोक्ताओं द्वारा बिजली का बिल जमा नही कराने की स्थिति में आरसी के माध्यम से विद्युत बिलों की रिकवरी की कार्यवाही की जायेगी।

Posted By: Inextlive