वेंक्टेश्वरा ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन के फार्मेसी के नए स्टूडेंट के लिए आयोजित किया गया ओरिएंटेशन कार्यक्रम

राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं को आगे आना होगा

Meerut । वेंक्टेश्वरा ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन के फार्मेसी के नए स्टूडेंट के ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कॉलेज प्रशासन ने स्टूडेंट को अच्छी शिक्षा दीक्षा के साथ ही राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने की सीख दी।

स्किल इंडिया का महत्व

कॉलेज के डॉ। सीवी रमन सभागार में इस प्रोग्राम में चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरी, प्रतिकुलाधिपतिडॉ। राजीव त्यागी, सीईओ प्रो.एन राव व परिसर निदेशक डॉ। प्रभात श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित किया। चेयरमैन डॉ। गिरी ने कहा कि पिछले एक दशक में स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया जैसे शानदार योजनाओं से उच्च शैक्षणिक मापदंडों पर खरा उतरते हुए देश फिर से विश्व गुरु बनने की ओर निकल पड़ा है। युवा शक्ति के दम पर ही भारत बहुत जल्द विश्व सिरमौर बनेगा.इसलिए युवाओं को डटकर मेहनत करनी है व राष्ट्र निर्माण में योगदान देना है।

Posted By: Inextlive