एबीवीपी ने आरजी पीजी कॉलेज में आयोजित किया गया छात्र सम्मेलन

Meerut । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रानी लक्ष्मीबाई के जन्मोत्सव पर आरजी पीजी कॉलेज में छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें पूरे प्रान्त से 1000 स्टूडेंट ने ऑनलाइन जूम के माध्यम से सम्मेलन में भाग लिया। इसमें मुख्य अतिथि माधुरी सहास्त्रबुद्धे समाजसेवी महाराष्ट्र, विशिष्ट अतिथि डॉ.अनुभूति चौहान अध्यक्ष अरुणोदया सोसायटी,मुख्य वक्ता के रूप में विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ। मनु शर्मा कटारिया, क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा, प्रदेश संगठन मंत्री महेश राठौर, प्रदेश मंत्री सचिन चौधरी महानगर अध्यक्ष डॉ। अंशु शर्मा,और सिमरन कर्दम ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इतिहास में योगदान

मुख्य वक्ता डॉ। मनु शर्मा कटारिया ने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई का हमारे देश के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण योगदान है। अंग्रेजों को हमारे देश से खदेड़ने में रानी लक्ष्मीबाई जी की बहुत बड़ी भूमिका थी। उन्होनें कहा भारतीय इतिहास में रानी लक्ष्मी बाई को नारी सशक्तिकरण के सबसे बड़े उदाहरण के रूप में देखा जा सकता है।

मानसिक रूप से मजबूत

मुख्य अतिथि माधुरी सहास्त्रबुद्धे ने छात्राओं से अपने आप को शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से मजबूत बनाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि आज छात्राओं को समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। इस दौरान विशिष्ट अतिथि डॉ अनुभूति चौहान, महानगर अध्यक्ष डॉ अंशु शर्मा, उत्तम सैनी, राहुल विकल, डोली चौधरी, ललिता राठौर, पूनम रानी,शिवानी वर्मा , तनु,अर्चना गौतम,श्रद्धा रस्तोगी आदि मौजूद रहीं।

Posted By: Inextlive