मौजूदा समय में दिल से जुड़ी बीमारियों के केस काफी संख्या में आने लगे हैं। ऐसे में लोगों को अवेयर करने की बेहद जरूरत है ताकि वो अपने दिल की सेहत का ख्याल रख सकें और समय पर बेहतर इलाज पा सकें।

मेरठ (ब्यूरो)। इसी को ध्यान में रखते हुए में गाजियाबाद के वैशाली स्थित मैक्स सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल ने मेरठ में मरीजों के लिए एक अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित कर हार्ट की गंभीर बीमारियों के आधुनिक इलाज के संबंध जानकारी दी।

बिना कट लगाए हो रहा इलाज
इस कार्यक्रम में मैक्स सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल वैशाली में कार्डियक सर्जरी के डायरेक्टर डॉक्टर गौरव महाजन ने 38 वर्षीय संजय शर्मा का जिक्र करते हुए बताया कि संजय जब हमारे पास आए तो उन्हें महीनों से सांस की दिक्कत हो रही थी। उनकी एऑर्टिक वाल्व में समस्या थी। ये वाल्व बदलना बहुत ही आम बात है और सर्जरी करके इसे बदल दिया जाता है। हमने मरीज के केस को स्टडी किया और हाई रिस्क देखते हुए टीएवीआर कराने का फैसला किया। टीएवीआर ट्रांस एऑर्टिक फेमोरल वाल्व रिप्लेसमेंट, जो मरीज के लिए बेस्ट ट्रीटमेंट जाता है। इसमें पैर की फेमोरल आर्टरी के जरिए वाल्व बदला जाता है। इस प्रक्रिया में न ही मरीज के सीने में कोई कट लगाया जाता और न ही हार्ट ओपन करने की जरूरत पड़ती है। हमने सफलतापूर्वक वाल्व बदल दिया।

बीटिंग हार्ट बायपास सर्जरी भी विकल्प
दूसरे मरीज आरके शर्मा की जानकारी देते हुए कार्डियक सर्जरी के डायरेक्टर डॉक्टर गौरव महाजन ने बताया कि उनको हार्ट अटैक के कारण सीने में दर्द हुआ था जिसके चलते डॉक्टर्स की टीम बीटिंग हार्ट बायपास सर्जरी कर उनको नया जीवनदान दिया। साथ ही तीसरे मरीज मुकेश भटनागर को सीने में बहुत ही गंभीर दर्द की शिकायत थी। जिसके चलते उनकी बायपास सर्जरी की गई वह अब अपनी नॉर्मल लाइफ जी रहे हैं।

Posted By: Inextlive