बोर्ड परीक्षा से पहले फर्जी रजिस्ट्रेशन हुए रद

फर्जी और अधूरे डॉक्यूमेंट्स के चलते नहीं दे पाएंगे परीक्षा

8,110 परीक्षार्थियों के आवेदन बोर्ड ने निरस्त किए मेरठ मंडल के

- 10वीं और 12वीं की यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए की गई जांच

- 400 से अधिक स्टूडेंट्स फेल हो गए परीक्षा शुरू होने के पहले

- 2020 की बोर्ड परीक्षा से हटा दिया गया छात्रों का नाम

इतने फार्म निरस्त

मेरठ -424

बुलंदशहर- 470

गाजियाबाद -654

गौतमबुद्धनगर - 582

बागपत -139

हापुड़ - 86

सहारनपुर- 177

मुजफ्फरनगर- 67

शामली- 60

आगरा - 237

फिरोजाबाद -619

मैनपुरी - 485

एटा - 559

मथुरा - 599

अलीगढ़ -250

हाथरस -118

कासगंज- 229

Meerut । यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरु होने से पहले ही मेरठ के 400 से अधिक स्टूडेंट्स फेल हो गए हैं। वजह अधूरे और फर्जी डॉक्यूमेंट्स के चलते रीजनल बोर्ड ऑफिस ने इनके आवेदन निरस्त कर दिए है। जिसके चलते अब ये स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे। मेरठ मंडल के कुल 8,110 परीक्षार्थियों के आवेदन बोर्ड ने निरस्त किए हैं।

रेग्यूलर और प्राइवेट दोनों शामिल

बोर्ड की ओर से रद आवेदनों में रेग्यूलर और प्राइवेट दोनों तरह के स्टूडेंट्स हैं। विभाग की ओर से सभी स्टूडेंट्स के डॉक्यूमेंट्स वैरीफाई कराए गए। जिसमें फर्जी डॉक्यूमेंट्स भी मिले जिनको कई बार जांचा गया। इन स्टूडेंट्स के नाम 2020 की बोर्ड परीक्षा से हटा दिया गया है। हालांकि अधिकतर स्टूडेंट्स रेग्यूलर हैं। बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक बार-बार रिमाइंडर देने के बाद भी जब डॉक्यूमेंट्स नहीं मिले उसके बाद आवेदन रद्द किए गए हैं।

-----------

जिन आवेदनों के डॉक्यूमेंट्स पूरे नहीं थे उन्हें पूरा करने के लिए समय दिया गया था। जांच में मिले अधिकतर डॉक्यूमेंट्स फर्जी मिले हैं। जिसके बाद ऐसे सभी आवेदनों को रद्द कर दिए गए हैं।

राणा सहस्त्रंशु कुमार 'सुमन', सचिव ,क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय

Posted By: Inextlive