रविवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी से राहत

Meerut । एक विधायक के पिता समेत रविवार को आठ कोरोना के नए मामले सामने आए। इसके बाद विधायक के पिता को दिल्ली स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा चार महिलाएं भी कोरोना संक्रमितों में शामिल हैं। रविवार को किसी की मौत न होने पर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। कोरोना के कुल 291 सैंपल की जांच की गई, जिनमें 8 पॉजिटिव आए। 61 मरीज सही होकर अपने घर चले गए। रविवार तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 776 पहुंच गई, जिनमें 233 एक्टिव केस बचे हैं।

विधायक के पिता को कोरोना

दरअसल, एक विधायक के पिता की तबियत पिछले कुछ दिनों से खराब थी। जिसके चलते उन्हें एक हॉस्टिपटल में भर्ती कराया गया था। रविवार को मेडिकल कॉलेज में हुई जांच के दौरान वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चार महिलाएं संक्रमित

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। विश्वास चौधरी ने बताया कि रविवार को पॉजिटिव केस में चार महिला और चार पुरुष शामिल हैं। इन चार महिलाओं में से एक महिला की दो दिन पहले ही डिलीवरी हुई है।

नए मरीज-

- नवाब की कोठी सदर निवासी 1 साल का बच्चा

- हाइडिल कालोनी निवासी 21 साल का युवक

- बाईपास स्थित सिटी गार्डन निवासी 57 वर्षीय बुजुर्ग

- शास्त्रीनगर ए ब्लॉक निवासी 82 वर्षीय व्यक्ति

- हाइडिल कॉलोनी निवासी 36 वर्षीय महिला और 10 वर्षीय लडकी

- लालकुर्ती बकरी मोहल्ला निवासी 31 वर्षीय महिला

- कृष्णा कॉलोनी की निवासी 22 वर्षीय महिला जिसकी दो दिन पहले डिलीवरी हुई थी।

-----------

कोरोना अपडेटस

कुल पाजिटिव - 776

कुल मौतें - 61

घर वापसी - 482

एक्टिव केस - 233

Posted By: Inextlive