बिजली विभाग के बकायेदारों को अपना बकाया जमा करने के लिए ओटीएस यानि एकमुश्त समाधान योजना का लाभ दिया जा रहा है। नवंबर माह में शुरू हुई इस योजना को लगातार तीन बार बढ़ाया जा चुका है और अब यह योजना 31 जनवरी तक के लिए लागू हैं। विद्युत विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक इस योजना का पश्चिांचल के 9 लाख 34 हजार 57 उपभोक्ता लाभ उठा चुके हैं। उपभोक्ताओं को बकाया अदा करने पर करीब 98 करोड़ की सरचार्ज में छूट दी जा चुकी है।

मेरठ (ब्यूरो)। इस योजना के तहत 2 किलोवाट तक के घरेलू और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को सरचार्ज में 100 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। 2-5 किलोवाट तक के घरेलू और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं का 50 प्रतिशत सरचार्ज माफ होगा। साथ ही निजी नलकूप वाले सभी उपभोक्ताओं को सरचार्ज में 100 प्रतिशत की छूट मिलेगी। योजना का लाभ वे उपभोक्ता भी ले सकेंगे, जिनका बकाए की वजह से कनेक्शन काट दिया गया है। इस संबंध में जानकारी के लिए बिजली हेल्पलाइन नंबर 1912 तथा टोल फ्री नंबर 18001803002 जारी किया गया है।

98 करोड़ की मिली छूट
एकमुश्त समाधान योजना 31 जनवरी जारी इस योजना में अभी तक पश्चिमांचल के 14 जिलों के करीब 9 लाख 34 हजार 57 बकाएदार उपभोक्ताओं ने बकाया अदा किया है। इस पर उन्हें करीब 98 करोड़ की सरचार्ज में छूट दी गई है। इसमें मेरठ क्षेत्र में एक लाख 41 हजार 468 उपभोक्ताओं ने 1498.456 लाख रुपए का बकाया जमा किया है। वहीं दूसरे नबर पर गाजियाबाद क्षेत्र में एक लाख 33 हजार 898 उपभोक्ताओं को 741.34 लाख, बुलंदशहर क्षेत्र में एक लाख 23 लाख 449 उपभोक्ताओं ने 1461.06 लाख, सहारनपुर क्षेत्र में एक लाख 80 हजार 969 उपभोक्ताओं ने 424.30 लाख समेत मुरादाबाद क्षेत्र के दो लाख 85 हजार 371 उपभोक्ताओं ने 3128.95 लाख रुपए बकाया जमा किया है।

एक नजर में
मेरठ क्षेत्र में एक लाख 41 हजार 468 उपभोक्ताओं ने 1498.456 लाख रुपए का बकाया जमा किया है।

गाजियाबाद क्षेत्र में एक लाख 33 हजार 898 उपभोक्ताओं को 741.34 लाख रुपए बकाया जमा किया है।

बुलंदशहर क्षेत्र में एक लाख 23 लाख 449 उपभोक्ताओं ने 1461.06 लाख रुपए बकाया जमा किया है।

सहारनपुर क्षेत्र में एक लाख 80 हजार 969 उपभोक्ताओं ने 424.30 लाख रुपए बकाया जमा किया है।

मुरादाबाद क्षेत्र के दो लाख 85 हजार 371 उपभोक्ताओं ने 3128.95 लाख रुपए बकाया जमा किया है।

14 जिलों में बकायेदारों की स्थिति
एक लाख से अधिक कुल 113337 बकायेदार
मेरठ में 9625
गाजियाबाद में 3383
बुलंदशहर में 17208
मुरादाबाद में 29285
नोएडा में 6715
सहारनपुर में 47121

बकायेदारों के लिए एकमुश्त समाधान योजना अभी जारी है। इसका लाभ काफी उपभोक्ता उठा रहे हैं अभी 31 जनवरी तक बकाया भुगतान करने वालों की संख्या में काफी इजाफा होने की उम्मीद है।
विजय पाल, एसई सिटी

Posted By: Inextlive