धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का मामला

अनुमति प्राप्त करने की अंतिम तारीख थी 15 जनवरी

Meerut। अनुमति के अंतिम दिन पुलिस के पास आवेदन-पत्रों का ढेर लगा गया। पुलिस का कहना है कि अभी तक उनके पास अनुमति के लिए 1,600 के करीब आवेदन आए हैं। जबकि जिले में करीब चार हजार के करीब सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगे हुए हैं। मंगलवार को अनुमति न लेने वालों के खिलाफ मजिस्ट्रेट की देख-रेख में अभियान चलाया जाएगा।

8 जनवरी को जारी हुआ शासनादेश

9 जनवरी को शासनादेश पर डीएम ने बुलाई थी मिटिंग

15 जनवरी तक लाउडस्पीकर की परमिशन का था समय

1,600 आवेदन आ गए परमिशन के लिए

4,000 सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों पर लगे हैं लाउडस्पीकर

16 जनवरी से चलेगा लाउडस्पीकर उतारने का अभियान

20 जनवरी तक उतार दिए जाएंगे बिना परमिशन चल रहे लाउडस्पीकर

बुधवार से मजिस्ट्रेट के साथ बिना परमिशन वाले सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को अभियान चलाकर हटाया जाएगा।

मान सिंह चौहान, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive