MEERUT : सीसीएसयू में हंगामा करने वाले छात्रों को सबक मिल गया. अनुशासन समिति ने पिछले दिनों हुए हंगामों के 39 आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की. 53 में से 39 डंडा चला है 15 को वार्निंग देकर छोड़ दिया गया.


CASE 1आरोपी - मानसी - बीएएलएलबी फोर्थ इयरगौरव खोखर - बीटेक आइटी सेकेंड इयरआरोप - मानसी पर आरोप है कि उसने साथी छात्रा पल्लवी को अपने मित्र गौरव खोखर से अश्लील और धमकी भरे एसएमएस भिजवाए।कार्रवाई - यूनिवर्सिटी से निष्कासित कर दिया गया। दोनों की हास्टल और मेस सिक्योरिटी जब्त करके हास्टल खाली करने को कहा गया है। भविष्य में दोनों को कैंपस में एडमिशन नहीं दिया जाएगा।CASE 2आरोपी -विजय रत्नम, महेश पांडेय, बुद्धप्रिय, विवेक यादव, सत्येंद्र और देवव्रत।आरोप - न्यू ब्वॉयज हॉस्टल में 29 अप्रैल को दारू पीकर उत्पात मचाने और विरोध करने पर दूसरे छात्रों पर चार फायर करना।कार्रवाई - एक सेशन के लिए निलंबित कर दिया गया है। हॉस्टल से निष्कासन के साथ सिक्योरिटी मनी भी जब्त कर ली गई है।CASE 3आरोपी -अनंत ढाका, विनय कुमारआरोप - मेस ठेकेदार पर बोतल से प्रहार।


कार्रवाई - हॉस्टल से निष्कासित। अब कभी हॉस्टल नहीं मिलेगा।CASE 4आरोपी -विनय कुमारआरोप - फ्री में हास्टल में रह रहा था।कार्रवाई - हॉस्टल सिक्योरिटी जब्त कर ली गई।CASE 5आरोपी - मोहित साहू, मंगेश तिवारी, धर्मनाथ सिंह, उदयराज सिंह, निलेश मिश्रा, आशीष सचान।आरोप - एमपी हास्टल में रूम कैंसल कराकर हास्टल में ही रह रहे थे।

कार्रवाई - कभी हास्टल नहीं दिया जाएगा। हॉस्टल और मेस सिक्योरिटी जब्त।CASE 6आरोपी - विमलेश, आशुतोष, अमन, सुभाष, चंदन पटेल, कार्तिक पांडे, पियूष, सत्येंद्र, पुष्पेंद्र प्रताप, दीन दयाल, आलमगीर राणा, सौरभ यादव, भीमसेन, मोहित खोखर, विनीत कुमार, आशुतोष पाठक, त्रिरत्न यादव, दिनेश प्रताप, कपिल और अमित कुमारआरोप - कमरों में बाहरी लोग चैकिंग के दौरान पाए गए थे।कार्रवाई - सिक्योरिटी जब्त कर ली गई है। लास्ट वार्निंग देकर छोड़ दिया गया।CASE 7आरोपी - नितिन, विनय और गौरवआरोप - आरके सिंह हॉस्टल में बीटेक के छात्र देवेश से मारपीट की थी।कार्रवाई - चेतावनी दी। एग्जाम के बाद हास्टल खाली करना होगा। भविष्य में कभी हास्टल नहीं मिलेगा।CASE 8आरोपी -विक्रांत चौहान, विक्रांत राणा, दीपक, आयुष, प्रवीण, शशांक और नितिन।आरोप - फ्रेशर्स पार्टी के नाम पर वसूली और मारपीट।कार्रवाई - पेरेंटस को बुलाया गया। आश्वासन देने पर वार्निंग देने पर छोड़ दिया गया।इसके अलावा मेडिकल थाने से साथियों को छुड़ाने के लिए कुलपति पर दबाव बनाने के आरोप में भी अन्य आठ छात्रों को भी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। ताकि यूनिवर्सिटी में अच्छा माहौल बनाया जा सके।

डा। वाई सिंह, चीफ प्रॉक्टर, सीसीएसयू

Posted By: Inextlive