कोविड की सूचना छुपाने पर होगी कार्रवाई

- अब डीएम ने भी स्कूलों को लेटर जारी कर याद दिलाई गाइडलाइन

Meerut । कोविड-19 का मरीज मिलने पर उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को नहीं देना स्कूलों को भारी पड़ सकता है। उन पर कार्रवाई की जा सकती है। इस बार में डीएम ने स्कूलों को लेटर लिखकर चेतावनी दी है।

ये दिए निर्देश

डीएम के लेटर के अनुसार, किसी स्कूल में प्रिंसिपल कोरोना पॉजिटिव मिलने पर उसकी जानकारी तुरंत कंट्रोल रूम को देनी होगी। डीआईओएस गिरजेश कुमार चौधरी ने बताया कि यदि प्रशासन को किसी अन्य माध्यम से स्कूल में कोविड मरीज की सूचना मिली तो संबंधित प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्ववित्त पोषित माध्यमिक स्कूल होने पर उसकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी। टीचर या नॉन टीचिंग स्टाफ को कोरोना संक्रमित मिलने पर सरकारी स्कूलों में उन्हीं पर और अशासकीय स्कूलों में शिक्षक या मैनेजर पर एक्शन होगा। सभी संक्रमितों की सूचना स्कूलों को कंट्रोल रूम में शाम 4 बजे तक देनी होगी।

Posted By: Inextlive