रक्षाबंधन के लिए शुरु हुई अतिरिक्त बस की सुविधा

शनिवार को नही मिल सके रोडवेज को यात्री,

रविवार को यात्रियों संख्या बढ़ने की उम्मीद

Meerut। ईद के साथ ही रक्षाबंधन के त्योहार के मद्देनजर रोडवेज की एक अगस्त से शुरु की गई अतिरिक्त बसों की व्यवस्था पहले ही दिन धड़ाम हो गई। रोडवेज द्वारा दिन भर बस डिपो पर बसों को रिजर्व में रखा गया, लेकिन यात्रियों की संख्या कम होने के कारण रुटीन बसों में भी एवरेज यात्री नहीं मिले। हालांकि, आम दिनों की तुलना में यात्रियों की संख्या अधिक रही। रोडवेज अधिकारियों के उम्मीद है कि रविवार को ही अधिक संख्या में यात्री निकलेंगे और सोमवार को राखी के बाद वापसी में यात्रियों की भीड़ बसों में रहेगी।

रक्षाबंधन पर यह रहेगी व्यवस्था

1 अगस्त से 6 अगस्त तक होगा अतिरिक्त बसों का संचालन

80 अतिरिक्त बसों का संचालन होगा त्योहारों के मद्देनजर

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सेनेटाइज होने के बाद बस रवाना होगी

चालक/परिचालक एवं यात्रियों को बिना मास्क पहने यात्रा/ ड्यूटी करने की अनुमति नहीं है

हैंड सेनेटाइजेशन की व्यवस्था यात्रियों के लिये बस स्टेशनों और यात्रा के दौरान बस में भी उपलब्ध रहेगी।

प्रत्येक बस में बस की सीट से अधिक यात्रियों को यात्रा नही करने दिया जाएगा।

अधिक यात्री होने पर अतिरिक्त बस की उपलब्धता कराई जाएगी।

नोडल अधिकारियों को मिली संचालन और अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी

ये हैं हेल्पलाइन नंबर

मुख्यालय स्तर पर यात्रियों की सुविधा के लिये हेल्पलाइन नंबर 18001802877, व्हाट्सएप नं- 9415049606, डायल 149 पर यात्री अपना सुझाव एवं शिकायत दर्ज करा सकेगे।

रक्षाबंधन में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। जहां जिस रूट पर यात्रियों की संख्या अधिक रहेगी, वहां के लिए बस रवाना की जाएगी। शनिवार को भी यात्रियों की संख्या अधिक रही, लेकिन लॉकडाउन के कारण उतने यात्री नही निकले जितनी उम्मीद थी।

नीरज सक्सेना, आरएम

Posted By: Inextlive