प्रशासन ने सभी मतगणना स्थलों पर देखी व्यवस्था, नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी

Meerut। दो मई को मतगणना को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। करीब 9455 मत पेटियों में प्रत्याशियों की किस्मत बंद है। 12 विकास खंडों में काउंटिंग कराने की प्रशासन ने रिपोर्ट तैयार की है। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की भी डयूटी लगाई गई है।

हुई थी बंपर वोटिंग

बीते सोमवार को मेरठ में पंचायत चुनाव सम्पन्न हुए थे। मेरठ जिले में 73.25 फीसदी मतदान हुआ था। अब सभी की निगाहे चुनाव परिणाम पर हैं। दो मई को सुबह आठ बजे से काउंटिंग होगी। इसके लिए सभी जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्टेट्र की तैनाती होगी।

ये होगी सख्ती

सभी तरह के जुलूस पर प्रशासन ने रोक लगाई

कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए काउंटिंग होगी।

प्रत्याशी और उनके समर्थकों को मास्क और सेनेटाइजर रखना अनिवार्य होगा।

मतगणना की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। सभी की डयूटी भी लगा दी गई है। कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए काउंटिंग कराई जाएगी।

के। बालाजी, डीएम

Posted By: Inextlive