दूसरी मेरिट से थमी दाखिले की गति, कोरोना के चलते इस वर्ष नहीं बढ़ पा रही एडमिशन की स्पीड

सोमवार को जारी हो सकती है ओपन मेरिट

25 अक्टूबर तक प्रवेश ले सकेंगे दूसरी मेरिट से स्टूडेंट

- 10 नवंबर तक खत्म करना चाहता है सीसीएसयू स्नातक प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया

- 20 फीसदी क्रेडिट छात्र प्राप्त कर सकेंगे उच्च शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन पढ़ाई से स्टूडेंट

Meerut । सीसीएसयू से संबद्धित मेरठ और सहारनपुर मंडल के कॉलेजों में इस समय सीसीएसयू की दूसरी मेरिट के माध्यम से स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया चल हैं। दरअसल, कोरोना की वजह से इस वर्ष न तो रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ही गति पकड़ पाई थी और न ही प्रवेश प्रक्रिया पकड़ पा रही है। आंकड़ों के मुताबिक सीसीएसयू की दूसरी मेरिट से प्रवेश लेने वालों की संख्या कम हो गई है, जबकि पहली मेरिट के आंकड़ों पर गौर करें तो वह सही रहे है। दूसरी मेरिट से स्टूडेंट 25 अक्टूबर तक प्रवेश ले सकेंगे। उसके बाद सीसीएसयू की ओर से ओपन मेरिट जारी करने की तैयारी है। गौरतलब है कि सीसीएसयू एक बार फिर से रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खोलने की तैयारी में है। क्योंकि एडेड कॉलेजों में तो फिर भी प्रवेश की स्थिति सही हैं, लेकिन सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों को ओपन मेरिट से भी सीटें भरने में समस्या आ सकती है। सीसीएसयू प्रतीक्षा सूची के बाद स्टूडेंट को नए पंजीकरण और किसी भी कोर्स में प्रवेश लेने का मौका दिया जाएगा। हालांकि नए रजिस्ट्रेशन प्रतिक्षा सूची के बाद खुलेंगे या फिर बाद में इसका निर्णय दूसरी मेरिट में प्रवेश खत्म होने पर होगा। पंजीकरण एक बार फिर से बोर्ड स्टूडेंट के कंपार्टमेंट रिजल्ट और पहले नहीं रजिस्ट्रेशन कर पाने वाले स्टूडेंट को ध्यान में रखकर शुरु होंगे। सीसीएसयू स्नातक प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया 10 नवंबर तक खत्म करना चाहता है ताकि उसके बाद ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा सकें। सीसीएसयू प्रोवीसी प्रो। वाई विमला ने बताया कि प्रवेश की स्थिति कम रही तो एक बार फिर से रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खोला जाएगा ताकि कॉलेज अपनी सीटें भर सके।

जारी रहेगी ऑनलाइन पढ़ाई

कोरोना के चलते इस समय ऑनलाइन पढ़ाई अब जरुरी हो गई है। सीसीएसयू में अभी ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। क्योंकि ऑफलाइन कक्षाओं के साथ ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेगी। नई शिक्षा नीति में भी उच्च शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन पढ़ाई से स्टूडेंट 20 फीसदी क्रेडिट प्राप्त कर सकेंगे।

प्रवेश के आंकड़े

डीएन कॉलेज

कोर्स सीट प्रवेश

बीकॉम 400 211

बीएएसी बॉयो 240 112

बीएससी मैथ 240 99

स्टेट 80 38

बीए 640 277

--------------

इस्माईल कॉलेज

बीए 640 293

बीकॉम 80 21

बीएएसी मैथ 160 05

मेरठ कॉलेज

बीए 880 461

बीकॉम 480 215

एलएलबी 120 30

बॉयो 480 193

मैथ 480 239

---------------

एननएस कॉलेज

बीए 560 101

बीकॉम 240 24

बॉयो 80 07

मैथ 160 30

स्टेट 40 12

आरजी कॉलेज

बीए 445 383

बीकॉम 160 120

बीएएसी 240 109

Posted By: Inextlive