मंगलवार तक विवि को सीबीएसई का डेटा मिलने की उम्मीद

सोमवार से आइसीएसई बोर्ड के छात्र करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

Meerut। सीसीएसयू में सत्र 2020-21 में बीए,बीकॉम,बीएससी और बीएससी एजी सहित यूजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश के लिए यूपी बोर्ड छात्रों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुके है। इसके साथ ही आइसीएसई और सीबीएसई बोर्ड के छात्र •ाी रजिस्ट्रेशन के लिए तैयार हो जाए। क्योंकि कंपनी को आइसीएसई बोर्ड का डाटा मिल चुका है और वह डाटा विवि की वेबसाइट पर रविवार को अपलोड कर दिया जाएगा। जिसके बाद सोमवार से आइसीएसई बोर्ड के छात्र •ाी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। वहीं सीबीएसई बोर्ड की बात करे तो मंगलवार तक डाटा विवि को मिल जाएगा। जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि 27 के बाद सीबीएसई छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। यूजी कोर्स में वैसे तो 14 जून ऑनलाइन पंजीयन हो रहा हैं,लेकिन अ•ाी तक वर्ष 2020 में बारहवीं पास करने वाले छात्रों को रजिस्ट्रेशन का मौका नहीं दिया गया था। वहीं विवि की ओर से कोविड-19 के चलते छात्रों को मोबाइल से रजिस्ट्रेशन की सुविधा •ाी दी गई है। छात्र 115 रुपये ऑनलाइन फीस का •ाुगतान कर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। विवि परीक्षा फार्म •ाी इस वर्ष छात्र मोबाइल से ही •ार सकेंगे। उन्हें साइबर कैफे के चक्कर नहीं काटने होंगे। छात्रों को पंजीयन के दौरान कम से कम एडेड कॉलेजों को चुनना है। बता दें कि कॉलेजों में प्रवेश के लिए छात्राएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में विकल्पों को सोच समझकर •ारे। जिस कॉलेज में प्रवेश की सबसे ज्यादा इच्छा हो उसे ही पहले नंबर पर रखे। मेरिट में पहले कॉलेज में नाम आने पर हर हाल में प्रवेश ले लें। ऐसा न करने पर आगे की मेरिट में बाकी दो विकल्पों से छात्रों को बाहर कर दिया जाएगा। हालांकि छात्रों को पहले विकल्प की बजाए बाकी दो कॉलेजों में नाम आने पर प्रवेश न लेने पर उनकी पहली च्वाइस अगली मेरिट के लिए बरकरार रहेगी। विवि के अनुसार छात्रों को तीन कॉलजों का विकल्प •ारना होगा। यह च्वाइस पहले,दूसरे व तीसरे नंबर पर क्रमवार होनी चाहिए।

कैंपस में स्नातक के कोर्स

बीटेक,बीसीए,बीबीए,बीएससी कंप्यूटर साइंस,बीए इकोनोमिक्स ऑनर्स,बीकॉम,बीएससी कैमस्ट्री ऑनर्स,बीए एलएलबी आदि।

कॉलेजों में है यह कोर्स

बीएफए, बीबीए, बीए, एलएलबी, बीए ऑनर्स, इकोनोमिक्स, बीकॉम आनर्स, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी, बीवॉक, आइटी, बीएससी होमसाइंस, बीवॉक योगा आदि।

Posted By: Inextlive