जागृति विहार एक्सटेंशन में बेसिक सुविधाओं के लिए जूझ रहे आवंटी अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन।

मेरठ (ब्यूरो)। करीब दो साल के इंतजार के बाद जागृति विहार एक्सटेंशन के आवंटियों को अपने घर की चाभी तो मिल गई लेकिन अपने घर को बनाने के लिए अभी भी बेसिक सुविधाओं का इंतजार करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि आवासों की चाभी मिले डेढ़ माह से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन कालोनी में बेसिक सुविधा जैसे बिजली पानी ना मिलने के कारण आवंटी अपने भवन का निर्माण तक नहीं करा पा रहे हैं। बेसिक सुविधाओं की मांग को लेकर बुधवार को आवंटियों के प्रतिनिधिमंडल ने आवास विकास कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार को ज्ञापन सौंपा।

पानी की व्यवस्था नहीं
आवंटियों ने ज्ञापन देते हुए बताया कि वाद समझौते के डेढ़ माह पूर्ण होने के बाद भी कॉलोनी में पानी की व्यवस्था ना होने के कारण आवंटियों का भवन निर्माण कार्य शुरू नही मिल पा रही है। क्षेत्र में पुलिस चौकी की मांग सहित तमाम समस्याओं के निस्तारण की लगातार मांग हो रही है लेकिन निस्तारण नहीं हो पा रहा है। आवंटी सुशील कुमार पटेल ने बताया कि सेक्टर-5 के पचासों आवंटी अपने भवन के बाउंड्रीवाल की नींव खुदवाकर पानी के इंतजार में बैठे हैं। सेक्टर-2 स्थित प्रधानमंत्री आवास में भी स्थिति भी यही है।

ये रहे मौजूद
ज्ञापन देने वाले आवंटियों के प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से एनएल कर्दम, राजेंद्र कुमार, राजकुमार, राम सिंह, संजय परमार, योगेश कुमार राणा, डॉ। विजयपाल सिंह, पंकज कौशिक, सुरेंद्र कुमार, रजनी रानी, सरिता आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive