रासना, सलाहपुर, उकसिया, किनोनी गांव में की जनसभाएं

कस्बा सिवालखास में युवाओं की डिमांड पर निजी बजट से रनिंग ट्रैक निर्माण शुरू

Meerut। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने रासना, सलाहपुर, उकसिया और किनोनी गांवों में आयोजित जनसभाओं में 21 दिसंबर की जानी कस्बे में प्रस्तावित किसान-नौजवान रैली में पहुंचने का आह्वान किया। इस मौके पर अमित जानी ने उकसिया और किनोनी में गुर्जर समाज के जयकरण, संतराम, नरेश और मांगेराम को 50-50 हजार करके कुल 2 लाख की आर्थिक मदद भी दी। सभाओं में अमित जानी उतर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा सब कुछ राम भरोसे चल रहा है।

रनिंग ट्रैक का निर्माण शुरू

बुधवार को कस्बा सिवालखास में जनसभा करने बाद अमित जानी ने युवाओं से रोजगार को लेकर लंबी बातचीत की। तभी कुछ युवाओं ने उनसे कहा कि क्या वे चुनाव से पहले उनके लिए गांव में रनिंग ट्रैक बनवा सकते हैं। इसके बाद अमित ने मौके पर जेसीबी बुलवाई और निजी बजट से पंचायत की जमीन पर ट्रैक का काम शुरू करा दिया। अमित जानी ने बताया कि कस्बे के युवाओं को दौड़ने की प्रैक्टिस करने के लिए दूसरे गांव में जाना पड़ता था। जहां क्षेत्रिय लोग उनसे दु‌र्व्यवहार भी करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

Posted By: Inextlive