उपभोक्ता समस्या शिविरों में आ रही मीटर जंप की अधिक शिकायतें

Meerut। उपभोक्ता की विद्युत संबंधी शिकायतों के निवारण के लिए रविवार को विद्युत नगरीय वितरण मंडल 14 उपभोक्ता समाधान शिविर आयोजित किए गए। इसके साथ ही इन शिविरों का एमडी पावर द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।

उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनीं

शास्त्री नगर एल ब्लॉक में शिविर के निरीक्षण के दौरान एमडी अरविन्द मलप्पा बंगारी और अधीक्षण अभियन्ता एके सिंह ने शिविर में आए उपभोक्ताओं की समस्याओं की जानकारी ली। रविवार को शिविरों में खराब विद्युत बिल मीटर, विद्युत आपूíत, नए संयोजन से संबंधित कुल 3391 शिकायतें प्राप्त हुई, इनमें से मौके पर कुल 2850 शिकायतों का निस्तारण किया गया। वहीं 452 बड़े बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटे। इन पर कुल बकाया 42 लाख रुपए था। इसके साथ ही 178 बड़े बकाएदारों द्वारा भुगतान जमा किया गया। शिविर में 48 बिजली के बिल संशोधित किए गए।

Posted By: Inextlive