बरेली में तैनात दारोगा दोस्त ने फोन कर दी जानकारी

रिश्तेदारों और दोस्तों को मदद के नाम पर भेजे मैसेज

Meerut। फेसबुक पर फर्जी आइडी बनाकर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पीएसी में तैनात दारोगा की फर्जी आइडी बनाकर दोस्तों और रिश्तेदारों से मदद के नाम पर रुपये मांगे गए। बरेली में तैनात दोस्त ने फोन कर दारोगा को इसकी जानकारी दी।

ये है मामला

हापुड़ रोड स्थित 44वीं वाहिनी पीएसी में नीतेश कुमार दारोगा हैं। शनिवार शाम उनके पास बरेली में तैनात दारोगा दोस्त का फोन आया। पहले तो उन्होंने हालचाल पूछा और फिर रुपये मांगने की बात पूछी। उनके इन्कार करने पर फर्जी आइडी बनाए जाने की बात सामने आई। जब उन्होंने चेक किया तो फोटो उनका ही था, लेकिन नाम गलत था। नीतेश कुमार ने तुरंत ही फेसबुक पर मैसेज भेजकर दोस्तों और रिश्तेदारों से किसी को रुपये नहीं देने के लिए कहा। साथ ही वाट्सएप पर ऐसा ही स्टेटस भी लगा लिया। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले एक जानकार इंस्पेक्टर की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। उन्होंने उसे स्वीकार कर लिया था। इसके बाद पता चला कि उनकी भी फर्जी आइडी बनाई थी। उसके बाद ही उनके साथ ऐसा हुआ है। उधर, इससे पहले भी कई दारोगा और इंस्पेक्टर की फर्जी फेसबुक आइडी बनाने की बात सामने आ चुकी है, लेकिन पकड़ा कोई नहीं गया है।

Posted By: Inextlive