दो टीमों ने बुलंदशहर और गाजियाबाद में की कार्रवाई

मामले में अभी तक 26 लोगों की गिरफ्तारी हा चुकी है

Meerut। 4200 करोड़ के बाइक बोट घोटाले में ईओडब्ल्यू की दो टीमों ने फरार चल रहे 50 हजार के इनामी दो निदेशकों के घर बुलंदशहर और गाजियाबाद में कुर्की की कार्रवाई की। इसमें से एक मुख्य आरोपित संजय भाटी की पत्नी भी शामिल हैं। अब तक इस मामले में 26 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.बाइक बोट मामले में कार्रवाई तेजी से चल रही है। हाल ही में एसटीएफ लखनऊ ने लाइव टूडे टीवी चैनल के निदेशक बद्री नारायण को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ के बाद लग्जरी गाड़यिां भी बरामद की थी।

कुर्की की कार्रवाई

मंगलवार को ईओडब्ल्यू की टीम ने बुलंदशहर और गाजियाबाद में दो जगहों पर कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया। एएसपी राम सुरेश यादव ने बताया कि घोटाले के मुख्य आरोपित संजय भाटी की निदेशक पत्नी दीप्ति बहल और निदेशक भूदेव वांछित चल रहे हैं। उनपर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। मंगलवार को एक टीम ने दीप्ति बहल निवासी बद्रीश पुरम थाना कंकरखेड़ा के हाल पते ई-170 रामेश्वर पार्क लोनी में कुर्की की कार्रवाई की। इसके अलावा दूसरे निदेशक भूदेव वहलीमपुर पन्नी नगर चामुंडा मंदिर के पास बुलंदशहर के हाल पते अजंता एंक्लेव बल्लीपुरा कोतवाली बुलंदशहर में कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने बेड, कुर्सी, बाइक, टीवी और अन्य सामान स्थानीय लोगों की सुपुर्दगी में दिया गया। उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में 26 आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी का भी प्रयास चल रहा है। साथ ही कुर्की की कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है।

Posted By: Inextlive