पीएचसी रजपुरा को मिला पहला स्थान, मिलेंगे दो लाख रुपये

75 जिलों की सूची जारी, फफूंडा व दुल्हेड़ा को 50-50 हजार रुपये

Meerut। कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत इस साल जिले की झोली में कई अवार्ड आएं हैं। इस कड़ी में अब 75 जिलों की अवार्ड लिस्ट में मेरठ के तीन प्राइमरी हेल्थ सेंटर्स भी शामिल हुए हैं। इसमें प्राइमरी स्वास्थ्य केन्द्र /हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (पीएचसी) रजपुरा, फफूंडा और दुल्हेड़ा अॅवार्ड के लिए चयनित हुए हैं। पीएचसी रजपुरा पहले स्थान पर है। इसे 85.25 अंक प्राप्त हुए हैं। सीएमओ डॉ। अखिलेश मोहन ने बताया कि सीएचसी और पीएचसी में इस बार काफी अच्छा काम हुआ है। स्वास्थ्य विभाग इस उपलब्धि से काफी खुश है।

मिलेगा कैश प्राइज

काया कल्प अवॉर्ड के लिए चयनित इन केंद्रों को कैश प्राइज मिलेगा। इसमें पहला स्थान पर शामिल रजपुरा को 2 लाख रूपये मिलेंगे। पीएचसी फफूंडा व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व पीएचसी दुल्हेड़ा को 50-50 हजार रुपये मिलेंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय द्वारा प्रदेश के 75 जिलों से कायाकल्प अवार्ड के लिए 295 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की सूची जारी की गयी है। जिले में दो सीएचसी को भी इस बार काया कल्प अवॉर्ड मिल चुका है। गौरतलब है कि जनपद मेरठ के दो सीएचसी को काया कल्प अवॉर्ड मिल चुका है।

नियम हुए पूर

सीएमओ डॉ। अखिलेश मोहन ने बताया कि वर्ष 2020-21 में कोविड 19 को देखते हुए केन्द्र सरकार के निर्देशन में दो सदस्यीय टीम द्वारा एक्सटर्नल असेसमेंट वर्चुअल प्लेटफार्म के जरिए करवाया गया था। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रजपुरा ने 85.25 अंक हांसिल किये हैं। जबकि पीएचसी फंफूडा ने 78.25 अंक ओर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दुल्हेड़ा ने 73.60 अंक प्राप्त किये है। उन्होंने बताया केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार अवार्ड के लिए प्राविधानित धनराशि का 75 प्रतिशत केंद्रों के नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैन्डर्ड एवं कायाकल्प अवार्ड स्कीम के अंतर्गत चिंहित गैप क्लोजर, सुदृढ़ीकरण, रख रखाव, स्वच्छता व्यवस्था पर खर्च किया जाएगा।

Posted By: Inextlive