नेशनल हाईवे स्थित वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईन्सेस एवं वीजीआई की ओर से मेडिकल और नर्सिंग के छात्रों ने विश्व एड्स दिवस पोस्टर प्रतियोगिता और रेड रिबन एक्सप्रेस जागरुकता रैली निकाली। इस दौरान लोगों को एड्स से बचने और उसकी रोकथाम के बारेे में जानकारी दी। इसके साथ ही संस्थान में एड्स के लक्षणों रोग निदान एवं उपचार को लेकर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान देशभर के दो दर्जन से अधिक डॉक्टर्स ने भाग लिया।


मेरठ, (ब्यूरो)। विश्व एड्स दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी, पोस्टर, प्रतियोगिता एवं जागरुकता रैली का शुभारंभ समूह चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी, कुलपति प्रो। पीके भारती, विख्यात चिकित्सक एवं निदेशक विम्स डॉ0 बिग्रेडियर सतीश अग्रवाल, एमएस डॉ। एनके कालिया, कुलसचिव प्रो। पीयूष कुमार पांडेय, विख्यात माइक्रो बायोलोजिस्ट डॉ। संजीव भट् मेरठ परिसर निदेशक प्रभात श्रीवास्तव आदि ने किया। उन्होंने जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बढ़ गई है जिम्मेदारी


समूह चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि ने कहाकि नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (नाको) के सहयोग से हम इस जानलेवा महामारी पर लगाम करने में काफी हद तक सफल रहे है। एक चिकित्सक/नर्सिंग/पैरामेडिकल प्रोफेसनल्स होने के नाते हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। मुख्य वक्ता बिग्रेडियर डॉ। सतीश अग्रवाल ने कहा कि एड्स दुनिया की सबसे खतरनाक लाइलाज बीमारियों में से एक है। अभी तक कोई प्रभावी उपचार या टीका ना होने के कारण प्रतिवर्ष लाखों संक्रमित लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है।ये रहे मौजूद

प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी ने कहा कि एड्स जैसी लाईलाज बीमारी के बचाव व रोकथाम इसके प्रति लोगो को जागरूक करने में सरकार के साथ-2 मेडिकल/पैरामेडिकल एवं नर्सिंग प्रोफेशनल्स की भूमिका सर्वोच्च है। सगोष्ठी को एमएस डॉ। एनके कालिया, कुलपति प्रो। पी।के भारती, डॉ। संजीव भट्, सीओ डॉ। अरशद इकबाल, डॉ। साची अहलावत ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मेरठ परिसर निदेशक प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, डॉ0 एना ब्राउन, डॉ0 वी0पी0 यादव, डॉ0 दीपक, डॉ0 ईकराम इलाही, अंजलि शर्मा, अरूण कुमार, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive