सीसीएसयू के सीक्रेसी विभाग में बाबू मिला कोरोना पॉजिटिव

विभाग में नहीं हुआ सेनेटाइजेशन, विडो के जरिए चलता रहा स्टूडेंट्स से काम

Meerut। सीसीएसयू में रविवार को रजिस्ट्रार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली थी। इसके बाद रजिस्ट्रार कार्यालय व सीक्रेसी विभाग के सभी कर्मचारियों की कोरोना की जांच कराई गई। जिनमें से एक बाबू के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद भी सीसीएसयू में लापरवाही बरती गई। विभाग में सेनेटाइजेशन नहीं कराया गया। वहीं, कैंपस में आज से सेमेस्टर और 10 अप्रैल से मेन एग्जाम शुरू होंगे।

बाबू भी पॉजिटिव

सोमवार को यूनिवर्सिटी के 30 कर्मचारियों की कोरोना जांच हुई है, जिसमें सीक्रेसी विभाग के बाबू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद बाबू को भी होम क्वारंटीन कर दिया गया। मगर यूनिवर्सिटी की ओर से संबंधित विभाग को सेनेटाइज तक नहीं करवाया गया। इतना ही नहीं, विंडो के माध्यम से स्टूडेंट्स से संबंधित काम विभाग में होते रहे।

आज से सेमेस्टर एग्जाम

रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि उनकी तबियत ठीक है, फिलहाल वो घर पर ही है। संबंधित विभाग को भी आज सेनेटाइज किया जा रहा है। स्टूडेंट के कार्यों को रोका नहीं जा सकता है इसलिए विभाग में एंट्री बंद कर विंडो के जरिए काम हो रहा है.वहीं बिना मास्क के सीसीएसयू में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

Posted By: Inextlive