नशे में धुत होकर कार चला रहे बाबू ने कई लोगों को मारी टक्कर, छह लोग घायल

लोगों ने बाबू को जमकर पीटने के बाद पुलिस को सौंपा, पुलिस ने मेडिकल के लिए भेजा

Meerut। सोमवार की शाम कोतवाली थाना क्षेत्र में नशे में धुत कार सवार कचहरी के एक बाबू ने एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मार दी। जिसने महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। बाद में पब्लिक ने आरोपी को पकड़ा और जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

ये है मामला

सोमवार रात बच्चा पार्क चौराहे पर लाल रंग की ऑप्ट्रा कार में सवार एक व्यक्ति ने फिल्मी स्टाइल में गाड़ी दौड़ाते हुए एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी। पब्लिक ने कार का पीछा किया तो चालक ने कार को अंधाधुंध दौड़ाते हुए एक के बाद एक पांच वाहनों में टक्कर मारी। इसके बाद तेज रफ्तार कार खैर नगर फौव्वारा चौक के निकट एक बंद दुकान के शटर से जा टकराई। जिसके बाद कार का पीछा कर रही गुस्साई पब्लिक ने नशे में धुत चालक को कार से उतारकर उसकी जमकर पिटाई की। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी ने अपना नाम भटवाड़ा निवासी गौरव बताया है। गौरव के मुताबिक वह कचहरी में बाबू है। उधर, घटना में जली कोठी निवासी इस्लामुद्दीन, जैदी फार्म निवासी रिहाना पत्नी तहसीम, लिसाड़ी गेट निवासी फत्तू और गंगानगर निवासी दिनेश भी घायल हुए हैं। सीओ दिनेश शुक्ला ने बताया कि आरोपी कार चालक के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही आरोपी का मेडिकल भी कराया जा रहा है।

Posted By: Inextlive