एमडीए ने कुख्यात की कोठी और दुकान पर चस्पा किया नोटिस

- अवैध निर्माण पर 17 तक जवाब मांगा, हो सकता है ध्वस्त

2 साल पहले पुलिस कस्टडी से भागा था बद्दो, कोई सुराग नहीं

7 नवंबर को हाईकोर्ट के आदेश पर की गई थी घर की कुर्की

Meerut । मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने कुख्यात बदमाश बदन सिंह बद्दो की पंजाबीपुरा में 100 गज की कोठी और जगन्नाथपुरी में दुकान पर नोटिस चस्पा कर दिया है। इन्हें अवैध निर्माण बताते हुए जवाब मांगा गया है। इसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो सकती है।

भाभी के नाम नोटिस

यह नोटिस बदन सिंह बद्दो की भाभी कुलदीप कौर और उनके परिचित अजय सहगल उर्फ सोनू के नाम जारी किया गया है। जवाब देने के लिए 17 नवंबर को सुबह दस बजे तक एमडीए कार्यालय में साक्ष्यों के साथ बुलाया गया है।

दुकान भी अवैध

एमडीए सचिव प्रवीणा अग्रवाल ने बताया कि जगन्नाथ पुरी में बदन सिंह बद्दो की दुकान है। शिकायत मिली है कि यह अवैध रूप से बनी है। इसकी भी जांच एमडीए की टीम कर रही है।

Posted By: Inextlive