हर आधे घंटे में सर्वर हो रहा था डाउन

ज्यादातर एटीएम भी रहे खाली, लोग रहे परेशान

Meerut। दीपावली की पांच दिन की छुट्टियों के बाद सोमवार को बैंक खुले तो सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। जिसके बाद थोड़ी-थोड़ी देर में शहर के अधिकतर बैंकों में सर्वर डाउन की समस्या आने लगी। जिससे लोगों के कामकाज अटक गए। इसके अलावा शहर के एटीएम भी कैशलेस रहे। जिसके चलते लोगों की परेशानी और बढ़ गई।

पैसा जमा हुए, निकले नहीं

बैंकों में सर्वर डाउन के चलते जमा खिड़की पर लोगों से चेक, कैश व कैश जमा करने वाली स्लिप तो ले ली गई लेकिन कैश विदड्रॉल की समस्या दोपहर बाद तक बनी रही।

एटीएम ने नहीं दिया साथ

बैंक के डाटा के अनुसार शहर मे एटीएम की संख्या लगभग 400 हैं। सोमवार को भी काफी संख्या में एटीएम ऐसे थे, जिनमे कैश मौजूद नहीं था। वहीं कहीं पर शटर गिरा हुआ था, तो कहीं नो कैश का बोर्ड लगा हुआ था।

छुट्टियों के बाद बैंक खुले थे इसलिए हो सकता है कहीं कोई टेक्निकल प्रॉब्लम आई हो। वैसे सर्वर डाउन की कोई समस्या नहीं थी।

एसबी साह, डिप्टी बैंक मैनेजर, एसबीआई, कैंट

एटीएम का संबंध नजदीकी ब्रांच या कैश डालने वाली कंपनी के साथ होता है। इस बारे में केवल एटीएम की नजदीकी ब्रांच से ही पता लगया जा सकता है।

अविनाश तांती, लीड बैंक अधिकारी

बैंक बंद होने से काफी परेशानी हो जाती है। कई दिन बाद बैंक खुले है तो सर्वर के कारण काम काम ठप हो गया।

नीशू

बैंक में सर्वर डाउन है तो एटीएम में भी कैश की परेशानी हो रही है। यदि एटीएम में समय से कैश डाला गया होता तो परेशानी कम हो सकती थी।

सागर

Posted By: Inextlive