-पेड़ से टकराई कार, अज्ञात वाहन ने रौंदा बाइक सवार

Parikshitgarh: सोमवार देर रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में क्षेत्र के ग्राम अहमदपुरी व ग्राम खजूरी के दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद दोनों गांवों में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार ग्राम अहमदपुरी निवासी मंागेराम का पुत्र धनीष (ख्म्) सोमवार को अपनी प्लेटिना बाईक संख्या डीएल-भ् एस डब्लू/म्9फ्ख् से ग्राम पूठी में रिश्तेदारी में गया था। वह देर रात वापस अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वह नगर के मवाना बस स्टैंड के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे कैंटर संख्या यूपी-क्भ् बीटी/म्ब्ब्8 ने उसकी बाईक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गया और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। बाईक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कैंटर चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। धनीष की मौत की सूचना से गांव में शौक की लहर दौड़ गई। उसके परिजनों व पत्‍‌नी मोनिका का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के दो छोटे बच्चों में एक बेटा व दूसरी बेटी है। मृतक के जीजा लोधीपुर निवासी अनिल ने अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

उधर ग्राम खजूरी निवासी कलवा का पुत्र फराईम (क्9) सोमवार देर रात अपने गांव से मारूति 800 कार संख्या डीएल-फ् सी वी/फ्भ्क्ख् से नगर में चल रहे बाबा ढाकपीर मेला देखने आए अपने रिश्तेदारों को लेने जा रहा था। जैसे ही वह इकला रसूलपुर के रास्ते के पास पहुंचा तभी सामने से आ रहे अज्ञात वाहन को बचाने के चक्कर में वह संतुलन खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी कार के परखच्चे उड़ गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक के भाई मागूब ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

------------------------

फोटो परिचय

मावा 8 : पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त कार

मावा 9 : क्षतिग्रस्त बाइक

Posted By: Inextlive