उपाध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ मिलकर की बैठक के प्रस्तावों पर चर्चा

कमिश्नर के अनुमोदन के बाद तय होंगे बोर्ड बैठक के प्रस्ताव

Meerut : मेरठ विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक आगामी 6 दिसंबर को होगी। बैठक की तैयारियों को लेकर गुरुवार को एमडीए उपाध्यक्ष राजेश कुमार पाण्डेय ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में शहर के विकास के विभिन्न प्रस्तावों को लेकर चर्चा हुई। कार्ययोजना के साथ प्रस्तावों को प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष/कमिश्नर अनीता सी मेश्राम के समक्ष रखा जाएगा। उनके अनुमोदन के बाद ही प्रस्तावों पर बोर्ड बैठक में चर्चा होगी।

अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

बोर्ड बैठक में शहर के विकास के अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। शासन से अप्रूवल के बाद दौराला महायोजना लागू हो गई है। बोर्ड बैठक में दौराला महायोजना को सैद्धांतिक अनुमति मिलेगी। अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई और नई शमन नीति पर भी बोर्ड बैठक में अहम फैसला लिया जाएगा। एमडीए उपाध्यक्ष ने विभिन्न विभागों को विकास प्रस्तावों पर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। मेरठ के विकास के कई प्रस्तावों पर भी इस बैठक में कमिश्नर की मौजूदगी में चर्चा होगी। एमडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि कमिश्नर के अनुमोदन के बाद ही प्रस्तावों को बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। प्राधिकरण के सभी विभागों को कार्ययोजना के साथ विभिन्न प्रस्तावों ड्रॉफ्ट डॉक्यूमेंट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

Posted By: Inextlive