Meerut : मौसम ने फिर करवट बदली है और क्षेत्र का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शुक्रवार की रात शुरू हुई बारिश शनिवार को भी दिनभर रुक रुककर जारी रही. इसके अलावा रात के समय हुई ओलावृष्टि ने मौसम को अधिक बर्फीला बना दिया. पारा शून्य के करीब है और लोग घरों में दुबकने को मजबूर है. उधर बारिश का असर शहर की सड़कों से लेकर स्वास्थ्य पर दिखा. नगर की अधिकांश सड़कें जलमग्न रही जबकि नगर में सीवरेज लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कों पर भरे पानी ने परेशानी को ओर बढ़ाया. नगर में जलभराव कीचड़ से लोग बेहाल रहे.


बारिश ने तोड़ा रिकार्डशुक्रवार की रात शुरू हुई बारिश ने शनिवार को भी जारी रही। पिछले वर्ष की बात करे तो, सर्दी के मौसम में 36 एमएम के करीब बारिश हुई थी। जबकि शुक्रवार की रात से शनिवार को दिनभर में 47.5 एमएम बारिश हो चुकी है। इसके अलावा मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी भी मौसम की मिजाज बारिश को आमंत्रित करता दिख रहा है।कीचड़ और जलभरावबारिश ने जहां सर्दी को बर्फीला बनाकर नगरवासियों को घरों में कैद कर दिया, वहीं नगर की तमाम सड़कों पर कीचड़ और जलभराव भी भारी मुसीबत का कारण बना। सबसे अधिक समस्या उन सड़कों पर हुई जहां, जेएनएनयूआरएम योजना से सीवरेज लाइन डाली जा रही है, वहां सड़कों की मिट्टी धंस गई और कई वाहन फंस गए। इसके अलावा सड़कों और कालोनियों में बारिश के कारण हुई कीचड़ ने परेशानियों को ओर बढ़ाया। बारिश के साथ बरसे ओले
ने सर्दी को अधिक सर्द कर दिया है। सर्दी का असर शनिवार को शहर में देखने को मिला। आमतौर भीड़ से भरे रहने वाले बाजारों में लोगों की संख्या काफी कम रही। इसके अलावा लोग चौराहों और चाय की दुकानों पर अलाव पर हाथ सेकते दिखे। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों में भी सर्दी बढऩे के कारण कर्मियों की संख्या कम रही। बस अड्डों और रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की संख्या काफी कम दिखी। बदल रहा है मौसमपिछले कई दिनों से मौसम अपने तेवर लगातार बदल रहा है। पहले घने कोहरे ने भागती लाइफ की स्पीड पर बे्रक लगाया। फिर खिली धूप ने जरूर कुछ राहत दी। लेकिन दो-तीन दिन बाद सूर्य देव के दर्शन भी दुर्लभ हो गए। पिछले तीन दिनों में फिर मौसम ने करवट ली और आसमान में बादल छा गए। दो दिन मौसम की स्थिति सर्दी को बढ़ाती रही। फिर शुक्रवार को इंद्रदेव ने अपना कमाल दिखाया और आफत के रूप में बारिश और ओलो की बरसात हुई। अभी ओर बढेगी सर्दीमौसम वैज्ञानिकों के अनुसार क्षेत्र में हुई बारिश और ओलो के कारण मौसम अभी ओर सर्द होगा। इसके अलावा चल रही हवाएं मौसम को बर्फीला बनाएगी। इसके अलावा रविवार के बाद सोमवार को भी आसमान में बादलों का राज होने और बारिश के रूप में आफतों की बरसात होने की भी पूरी उम्मीद है। पिछले कुछ वर्षो के आकड़ों पर नजर डाले तो, वर्ष 2013 में 18 जनवरी का न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सें। और अधिकतम था 20.1 डिग्री सें। जबकि चालू वर्ष में न्यूनतम 8.3 डिग्री सें और अधिकतम 15.3 डिग्री सें। रहा।


"क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटे हई बारिश और ओलावृष्टि मौसम को ओर अधिक सर्द करेगी। इसके अलावा अगले कुछ दिनों में मौसम करवट बदलेगा और बारिश की संभावना बनी रहेगी."  - डॉ। अशोक  कुमार, नोडल अधिकारी सरदार बल्लभभाई पटेल

Posted By: Inextlive