-वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ की नारेबाजी

-एक्साइज डयूटी को लेकर 28 दिन से हड़ताल पर हैं सर्राफ

Meerut : सर्राफा कारोबारियों ने बुधवार को भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन किया। महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज का घेराव कर वित्त मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एक्साइज डयूटी हटाने की मांग को लेकर सर्राफा कारोबारी पिछले 28 दिन से हड़ताल पर हैं।

लग गया जाम

सर्राफा कारोबारी स्कूटर और मोटर साइकिल से रैली के रूप में नील की गली से घंटाघर स्थित मुकुंदी देवी धर्मशाला भाजपा कार्यालय पहुंचे। सर्राफा कारोबारियों ने भाजपा कार्यालय के बार अपने वाहन खड़े कर दिए, जिसके कारण वहां पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया।

कैंट विधायक का करेंगे घेराव

सर्राफा कारोबारियों ने कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल का घेराव करने का निर्णय लिया है। सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री दिनेश रस्तौगी ने बताया कि सभी कारोबारी गुरुवार को सुबह 10 बजे नील की गली में एकत्र होंगे और वहां से 11 बजे वाहनों पर रैली के रूप में शंभू नगर स्थित कैंट विधायक का घेराव करेंगे। भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान सर्वेश, लोकेश, सुमित, राजेश, मुकुल, सचिन मंगा, नरेश, विजय आनंद आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive