सड़क पर नहीं उतार सकेंगे सवारी, लगेगा जुर्माना

सड़क किनारे रहेगी रे¨लग ताकि वाहन न रुकें

Meerut: रैपिड रेल के स्टेशनों पर पाíकंग व सवारी वाहनों के लिए स्टॉप की व्यवस्था का नजारा भी कुछ अलग होगा। दिल्ली मेट्रो के हर स्टेशन पर पाíकंग नहीं होती पर रैपिड रेल के सभी स्टेशनों पर पाíकंग होगी। दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों पर सड़क के किनारे ही बस स्टॉप होता है जहां पर बस यात्रियों का उतारकर आगे बढ़ जाती हैं पर रैपिड रेल के स्टेशनों पर ऐसा नहीं होगा। यहां पर सड़क किनारे स्टॉप नहीं बनाए जाएंगे। अगर किसी ने सड़क किनारे यात्रियों को बैठाया या उतारा तो उस पर जुर्माना लगेगा। सड़क के किनारे कोई वाहन सावारी न बैठा पाए इसलिए स्टेशन के आसपास सड़कों पर रे¨लग लगेगी। सड़क पर जाम न लगे और कोई भी वाहन यात्रियों को सड़क पर ही न बैठाए इसलिए स्टेशन के पीछे पाíकंग क्षेत्र में स्टॉप बनेगा। यही नहीं बस और ऑटो के स्टॉप अलग रहेंगे। ताकि वाहनों के खड़े होने का प्रबंध हो सके। सवारी वाहन स्टेशन के पास बाईं तरफ की र्सिवस लेन से पाíकंग क्षेत्र में जाएंगे। फिर वहीं से आगे बढ़ते हुए दूसरी र्सिवस लेन से मुख्य सड़क पर आ जाएंगे।

कार, बाइक की पाíकंग अलग

पाíकंग एरिया में कार, बाइक व साइकिल खड़ी करने का अलग-अलग ब्लॉक होगा। पाíकग की व्यवस्था बेहतर रहेगी। इसका मकसद यह रहेगा कि लोग स्टेशनों पर कार, बाइक खड़ी करके दिल्ली जाएं।

Posted By: Inextlive