मेरठ रीजन से देहरादून, ऋषिकेश, बिजनौर और हरिद्वार के लिए मिलेगी बसें

आजमगढ़, गोरखपुर और बनारस के लिए भी शुरू होगा रोडवेज बसों का संचालन

Meerut। कोरोना काल में अन्य राज्यों के लिए बंद हुआ बसों का सफर अब पूरी तरह खुलने लगा है। पहले राजस्थान और दिल्ली के लिए बसों के संचालन की अनुमति मिलने के बाद अब लंबे समय से अधर में अटके उत्तराख्ड के लिए रोडवेज बसों के संचालन की अनुमति मिल गई है। इस अनुमति के तहत मेरठ रीजन से उत्तराखंड के चार प्रमुख शहरों के लिए संचालन किया जाएगा। उत्तराखंड और उप्र के बीच 100-100 बसों के संचालन पर सहमति बनी है। जिसमें मेरठ रीजन से 15 बसें शामिल हैं। वहीं प्रवासियों को वापस लाने के लिए पूर्वाचल के तीन प्रमुख शहरों में मेरठ से बसों का संचालन अगले माह शुरु हो जाएगा।

15 बसों का होगा संचालन

मार्च में लॉक डाउन लागू होने के बाद रोडवेज बसों का संचालन बंद कर दिया गया था।

इसके बाद जून माह में अंतर्जनपदीय बसों का संचालन तो शुरु किया गया था लेकिन अन्य प्रदेशों के लिए बसों का संचालन बंद था।

अब अनलॉक फोर में 1 अक्टूबर से मेरठ से उत्तराखंड के लिए बसों का संचालन शुरु किया जाएगा।

मंगलवार को मुख्यालय से पत्र जारी कर मेरठ रीजन की 15 बसों को उत्तराखंड भेजने की अनुमति दी गई।

बुधवार शाम तक इन बसों का संचालन परमिट जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद 1 अक्टूबर सुबह से बसों का संचालन शुरु हो जाएगा।

इन रूटों पर संचालित होंगी बसें

दिल्ली - देहरादून - 8 बसें

दिल्ली- ऋषिकेश - 4 बसें

दिल्ली- बिजनौर- कोटद्वार - 1 बस

दिल्ली- बिजनौर- हरिद्वार- 2 बसें

प्रवासियों को भी मिलेगी राहत

वहीं लॉक डाउन में मेरठ से अपना काम धंधा छोड़कर वापस अपने शहरेां को गए प्रवासियों को वापस लाने के लिए भी रोडवेज को पूर्वाचल के लिए छह बसों की अनुमति मिल गई है। इन छह बसों को पूर्वांचल के शहरों में भेजकर प्रवासियों को वापस लाया जाएगा। इन बसों का भी अगले सप्ताह से संचालन शुरु हो सकता है।

पूर्वांचल के लिए बसों का संचालन

मेरठ से आजमगढ़- 2 बसें

मेरठ से गोरखपुर- 2 बसें

मेरठ से बनारस- 2 बसें

15 बसें उत्तराखंड के लिए और 6 बसें पूर्वांचल के लिए संचालित की जाएगी। उत्तराखंड के लिए 1 अक्टूबर से बसें रवाना होंगी और पूर्वाचंल के लिए अगले सप्ताह अनुमति मिल सकती है।

हरेंद्र कुमार, संचालन प्रभारी

Posted By: Inextlive