250 से अधिक नई बसें दी गई हैं मुख्यालय स्तर पर

10 एसी जनरथ बस समेत 20 साधारण बसें मिली है मेरठ रीजन को

ये बसें मार्च माह तक मेरठ रीजन में पहुंच जाएंगी।

इसके बाद रूट पर जरुरत के हिसाब से शुरू होगा संचालन

होली से पहले शुरु होगा बसों का संचालन

नई बसों को मार्च माह के पहले सप्ताह में मिलने की उम्मीद

होली के दौरान बसों की किल्लत काफी हद तक कम होगी।

2 दर्जन से अधिक हो जाएगी मेरठ रीजन में एसी बसों की संख्या

गर्मियों की छुट्टियों में भी रोडवेज बस का लाभ

यहां की मिलेंगी बसें

मेरठ से देहरादून, आगरा, बरेली और लखनऊ रूट पर एसी बसों की लंबे समय से मांग की जा रही थी।

Meerut। जिले के यात्रियों की सुविधाओं के लिए रीजन में बसों की संख्या का इजाफा किया जा रहा है। इसमें ना सिर्फ साधारण बस सेवा बल्कि गर्मियों को देखते हुए नई एसी बसें भी मेरठ को मिलने जा रही हैं। रोडवेज बसों की संख्या में इजाफा होने से त्यौहारों के समय में होने वाली बसों की संख्या में कमी की समस्या दूर होगी।

10 जनरथ और 20 साधारण बस

मुख्यालय स्तर पर पूरे प्रदेश के सभी रीजन को 250 से अधिक नई बसें दी गई हैं। इसमें मेरठ रीजन को 10 एसी जनरथ बस समेत 20 साधारण बसें मिली है। ये बसें मार्च माह तक मेरठ रीजन में पहुंच जाएंगी। इसके बाद रूट पर जरुरत के हिसाब से इनका संचालन शुरु किया जाएगा।

काफी समय से बसों की डिमांड की जा रही थी अब सभी रीजन के लिए नई बसें स्वीकृत की गई है। उसमें मेरठ भी शामिल हैं। बसें आने के बाद इनके रूट निर्धारित किए जाएंगे।

नीरज सक्सेना, आरएम

Posted By: Inextlive