गंगा स्नान के लिए मेरठ रोडवेज द्वारा की गई अतिरिक्त बसों की व्यवस्था के बाद भी शुक्रवार को बसों की व्यवस्था बेपटरी रही। गढ़मुक्तेश्वर में जाम के चलते सुबह गई बसें देर शाम तक वापस नही आ सकी। इस कारण से गढ़मुक्ततेश्वर की तरफ आगे शहरों में जाने वाली बसों को दूसरे रूटों से निकाला गया। इससे गंगास्नान पर गए यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई। यात्री बस डिपो में बसों का इंतजार करते दिखे।

मेरठ, (ब्यूरो)। गंगास्नान के चलते 200 से अधिक बसों को गढ़ गंगा मेले के लिए लगाया गया था। तीन दिन पहले से बसों को हर आधा घंटे में गढ़ के लिए रवाना किया जा रहा था। लेकिन गुरुवार को दीप दान के चलते रोडवेज बसों में अत्याधिक लोड रहा। वहीं गुरुवार शाम से गढ़ में जाम के चलते बसों के वापसी का सिलसिला थम गया।

परेशान रहे यात्री
बसें कई कई घंटों तक वापस नही आ सकी। शुक्रवार सुबह को भी गढ़ की तरफ गई बसों का देर शाम तक वापस आना हुआ। इसके चलते गढ़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मुरादाबाद, बरेली रूटों पर बसों का आवागमन पूरे दिन बाधित रहा।

रूट बदल कर हुआ संचालन
वहीं गढ़ में जाम के चलते मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, लखनऊ, अमरोहा जाने वाली बसों को वाया बिजनौर निकाला गया। इससे यात्रियों को अधिक लंबी दूरी और अतिरिक्त किराया देकर सफर करना पड़ा। बसों की कमी का असर बस डिपो पर देखने को मिला। बिजनौर की तरफ से जाने वाली बसों की कमी के कारण यात्रियों की भीड़ बस डिपो में उमड़ी रही।


गढ़ में जाम के चलते अधिकतर बसें काफी देरी से वापस डिपो में पहुंची। हालांकि केवल गढ़ रूट पर बसों की किल्लत रही। बाकी व्यवस्था सही रही।
- केके शर्मा, आरएम

Posted By: Inextlive