कोरोना महामारी के चलते यूपी से गैर राज्यों में नहीं जाएंगी रोडवेज बसें

170 से अधिक बसों का संचालन मेरठ से दूसरे राज्यों में होता है

Meerut। कोरोना महामारी के चलते यूपी से गैर राज्यों के बीच पांच जून तक इंटर स्टेट बस सेंवाओं पर रोक लगा दी गई है। इससे पहले 18 मई तक रोडवेज बसों के दूसरे राज्यों में संचालन पर रोक लगाई गई थी। जिसे बढ़ाकर अब 5 जून कर दिया गया है।

170 बसों का संचालन

इस दौरान मेरठ से दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा के लिए 170 से अधिक बसों का संचालन होता है, लेकिन कोरोना के कारण बसों का संचालन सिर्फ राज्य की सीमा के अंदर तक ही सीमित है। मेरठ से दिल्ली जाने वाली बसों का संचालन आनंद विहार तक किया जा रहा है। वहीं, हरियाणा जाने वाली बसें बागपत और उत्तराखंड जाने वाली बसों का संचालन मुजफ्फरनगर, पुरकाजी तक किया जा रहा है। इस दौरान गैर राज्यों के बीच एसी व लग्जरी बसों में ऑनलाइन सीटों की बुकिंग भी बंद कर दी गई है।

Posted By: Inextlive