कोटला बाजार में पुलिस ने लगाई बैरिकेडिंग, व्यापारियों का विरोध

विरोध जताते हुए एसपी सिटी ऑफिस पर सौंपी दुकानों की चाभी

Meerut। कोटला बाजार को दोनों ओर से बैरिकेड कर रास्ता रोके जाने को लेकर पुलिस और व्यापारी आमने -सामने आ गए। इतना ही नहीं, अपने प्रतिष्ठानों की चाभी पुलिस को सौंप दी। साथ ही कहा कि जब तक पूरी तरह से लॉकडाउन नहीं खुलता, व्यापारी तब तक अपने प्रतिष्ठानों को नही खोलेंगे।

ये है मामला

सोमवार को कोटला बाजार के व्यापारियों ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एसपी सिटी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। व्यापारियों का कहना है कि पुलिस ने कोटला बाजार के दोनों ओर से रास्ते बंद कर दिए हैं। इस कारण बाजार में ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे हैं।

उत्पीड़न कर रही पुलिस

पुलिस व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है। उनके फोटो खींचकर कार्रवाई का डर दिखाया जा रहा है। व्यापारी नेता दलजीत सिंह कहना है कि वह भी फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स है, उनके साथ इस तरह का व्यवहार करना उचित नहीं है। इसके बाद व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों की चाभी एसपी सिटी कार्यायल पर सौंप दी। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि व्यापारियों से वार्ता हो गई है, व्यवस्था बनाकर दुकानें खोली जाएगी ताकि न ग्राहक को दिक्कत हो, न ही व्यापारी को।

Posted By: Inextlive