- निपाह वायरस के डर से केरल घूमने के कैंसिल हो रहे प्रोग्राम

- 20 से 30 फीसदी कम है बुकिंग पिछले साल के मुकाबले

Meerut । दक्षिण भारत में तेजी से फैल रहे निपाह वायरस का असर मेरठ में भी दिखने लगा है। इसका सीधा प्रभाव ट्रेवल्स एंजेसियों पर पड़ा है। दरअसल, इन दिनों गर्मियों की छुट्टियों में शहर से अधिकतर लोग केरल घूमने जाते थे, लेकिन अब निपाह वायरस की खबरों से बुकिंग कैंसिल हो रही है। ट्रैवल्स एजेंसियों के मुताबिक इस साल केरल की बुकिंग पिछले साल के मुकाबले 20 से 30 फीसदी कम हो गई है।

अप्रैल से ही बुकिंग कम है। वैसे अभी तक जो बुकिंग हुई हैं, उनमें कोई भी कैंसिल नही हुई है। फिर भी इस बार बिजनेस में काफी नुकसान होने के आसार है।

अतुल गुप्ता, कावेरी टै्रवल्स

घूमने के लिए कम लोग बुकिंग करा रहे हैं। केरल के अलावा अन्य जगहों की बुकिंग भी कम है। पिछले साल के हिसाब से इस साल बिल्कुल काम नही है।

मुकुल कुमार, गर्ग टै्रवल्स

लोगो में निपाह वायरस का एक डर बैठ गया है, जिसका असर काम पर पड़ रहा है। इस बार तो अन्य जगहों की भी बुकिंग भी कम है।

आकाश खन्ना, गोपाल टै्रवल्स

Posted By: Inextlive