- सातों विधानसभा सीटों पर अलग-अलग मजिस्ट्रेट की कोर्ट से मिले नामांकन फार्म

- कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की बीच प्रक्रिया शुरू, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर

- डीएम ने किया कलक्ट्रेट का निरीक्षण, अधीनस्थों को दिए सुरक्षा के कड़े आदेश

Meerut : यूपी में प्रथम चरण के चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही मेरठ समेत वेस्ट यूपी के विभिन्न जनपदों में नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो गई। कड़ी चौकसी के बीच मंगलवार को मेरठ की सातों विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्रों का वितरण किया गया। सपा-बसपा के अलावा निर्दली प्रत्याशियों ने प्रक्रिया के पहले दिन नामांकन पत्र लिया। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रही तो वहीं बेरीकेडिंग कर आवागमन को रोका गया। डीएम ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।

नामांकन पत्र ले गए दावेदार

-45 हस्तिनापुर विधानसभा (सुरक्षित)

बसपा प्रत्याशी योगेश वर्मा, सपा प्रत्याशी प्रभुदयाल वाल्मीकि और कथित कांग्रेस प्रत्याशी गिरधारी लाल मौर्या 2 फार्म लेकर गए हैं।

-46 किठौर विधानसभा

सपा प्रत्याशी शाहिद मंजूर, भाजपा प्रत्याशी सत्यवीर त्यागी के अलावा 3 निर्दलीय दावेदार नामांकन फार्म लेकर गए।

-47 मेरठ कैंठ विधानसभा

बसपा प्रत्याशी सत्येंद्र सोलंकी (3 सेट), अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के प्रत्याशी प्रदीप शर्मा (3 सेट), बहुजन मुक्ति मोर्चा के विजयपाल सिंह (2 सेट) और निर्दलीय नपेंद्र सिंह ने नामांकन पत्र लिया।

-48 मेरठ शहर विधानसभा

यूनाईटेड फ्रंट प्रत्याशी अफजाल, निर्दलीय वसीमुल हसन जैदी, हिंदुस्तान निर्माण दल के अमित शर्मा, कांग्रेस के कृष्णकुमार गर्ग, अर्चना गौतम, सपा के रफीक अंसारी, निर्दलीय अनिल कुमार (2 सेट), निर्दलीय मोहम्मद सईद सर्वाधिक 11 उम्मीदवार फार्म लेकर गए।

-49 मेरठ दक्षिण विधानसभा

मोहम्मद जुनैद (निर्दलीय), कपिराज शर्मा (निर्दलीय), सुश्री सोनी सिंह ने नामांकन पत्र लिया।

-44 सरधना विधानसभा

निर्दलीय पंकज कुमार शर्मा, नरेश कश्यप के अलावा सपा से दावेदार अतुल प्रधान के लिए संजय सिंह नामांकन फार्म लेकर गए।

-43 सिवालखास

सपा प्रत्याशी गुलाम मोहम्मद, भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र पाल ने नामांकन फार्म खरीदा।

डीएम ने किया दौरा

नामांकन प्रक्रिया आरंभ होने के प्रथम दिन डीएम बी। चंद्रकला ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट परिसर का दौरा किया। सभी सातों विधानसभा स्थलों पर डीएम ने दौरा कर अधीनस्थों को जरूरी निर्देश दिए। कलक्ट्रेट परिसर के चारों ओर बेरीकेडिंग के अलावा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने के निर्देश डीएम ने दिए। इस दौरान परिसर में मौजूद फरियादियों की समस्याओं को भी सुना। एडीएम प्रशासन दिनेश चंद्र, एडीएम सिटी मुकेश चंद्र, सीओ रणविजय सिंह, रितेश सिंह, धर्मेद चौहान आदि इस दौरान मौजूद थे।

Posted By: Inextlive