ड्राइवर फरार, हेल्पर को भीड़ ने पकड़कर पीटा और पुलिस को सौंपा

Meerut। पल्लवपुरम क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे की सर्विस रोड पर मंगलवार को बाइक सवार पिता-पुत्र को कैंटर ने कुचल दिया। हादसे के बाद कैंटर का ड्राइवर फरार हो गया। भीड़ ने हेल्पर को पकड़कर पीटा और पुलिस को सौंपा। पुलिस पिता-पुत्र को अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ऐसे हुआ हादसा

दौराला के मदारीपुर गांव निवासी 45 वर्षीय मनोज सैनी मोदीपुरम की कॉन्टिनेंटल कंपनी के पाइपलाइन विभाग में नौकरी करते थे। मनोज के साथ उनका 22 वर्षीय बेटा नितिन भी वेल्डिंग विभाग में नौकरी करता था। नितिन की सात महीने पूर्व ही नौकरी लगी थी। मंगलवार सुबह आठ बजे दोनों बाइक से ड्यूटी करने कंपनी पहुंचे थे। दोपहर बाद चार बजे ड्यूटी समाप्त कर गांव को चल दिए। बाइक नितिन चला रहा था। उसने हेलमेट भी पहना था। कंपनी के गेट से आधा किलोमीटर आगे निर्माणाधीन पल्हैड़ा फ्लाईओवर के सामने हाईवे की सर्विस रोड पर पहुंचते ही तेज रफ्तार में हरिद्वार की तरफ जा रहे कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पिता-पुत्र करीब बीस फीट दूर जा गिरे। कैंटर उनके ऊपर से निकल गया। राहगीरों ने शोर मचाया तो ड्राइवर कूदकर फेज-दो के अंदर भाग गया। पुलिस ने शवों को मर्चरी पहुंचाया। मदारीपुर गांव से स्वजन, ग्रामीण और कंपनी के कर्मचारी अस्पताल पहुंच गए। भीड़ को देख दौराला और कंकरखेड़ा थाना पुलिस को भी बुलाया गया।

Posted By: Inextlive