- सीबीएसई की नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप में स्वीमर्स दिखाई प्रतिभा

- गल्फ एरिया के कई देशों के स्कूलों स्टूडेंट्स ने किया पार्टिसिपेट

Meerut : सीबीएसई की नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप के पहले दिन देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही गल्फ देशों के स्कूली स्टूडेंट्स ने स्वीमिंग में अपनी प्रतिभा सामने रखी। 21 नवंबर तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में सीबीएसई के अंतर्गत चल रहे 240 स्कूलों के 970 विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें से करीब 200 स्टूडेंट्स यूएई, कुवैत, बहरीन, सुल्तान ऑफ ओमान व सउदी के भी हैं। गल्फ देशों में भी बड़ी संख्या में रहे रहे भारतीय परिवारों के बच्चे सीबीएसई स्कूलों में पढ़ाई करते हैं। टूर्नामेंट में पहले दिन जहां विदेशी बच्चों को मौसम सुहाना लगा वहीं देश के कुछ बच्चों को पानी में ठंड महसूस हुई। लेकिन प्रतिस्पर्धा के जोश ने पूरे माहौल को गर्म किए रखा। आयोजन सचिव सुशील त्यागी ने बताया कि गुरुवार को 1500 मीटर फ्री स्टाइल बालक अंडर 19, व्यक्तिगत 200 मीटर बेस्ट स्ट्रोक, बटर फ्लाई, मेडल रिले आदि प्रतियोगिताएं होंगी।

ये हैं पहले दिन के विजेता

400 मीटर फ्री स्टाइल

अंडर 19 बालक वर्ग

फ‌र्स्ट : दीपांशु दाहिया, मॉडर्न स्कूल बारा खंभा रोड

सेकंड : अभिषेक तुषीर, गेटवे इंटर स्कूल हरियाणा

थर्ड : मूधोलकर वेदांत अविनाश, केपीएस कोल्हापुर

अंडर 19 बालिका वर्ग

फ‌र्स्ट : सिद्धी कोटवाल, सिम्बायोसिस स्कूल नासिक

सेकंड : इंदर प्रीत, सेंट जैवियर्स स्कूल जयपुर

थर्ड : वैशली ग्रेवाल, रैयान इंटरनेशनल स्कूल बसंत कुंज

200 मीटर फ्री स्टाइल

अंडर 16 बालक वर्ग

फ‌र्स्ट : राजदीप रॉय , कल्याणी पब्लिक स्कूल बारासात

सेकंड : विशाल ग्रेवाल, बसंत कुंज इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली

थर्ड : अनुज किट्टर, सिंबायोसिस स्कूल नासिक

अंडर 16 बालिका वर्ग

फ‌र्स्ट : रिवुजा, भावंस नागरुप

सेकंड : अभिन्न आनंद, दिल्ली पब्लिक स्कूल बंगलूरू

थर्ड : सृष्टि गोयल, वीवीपीएस पीतमपुरा

अंडर 14 बालक वर्ग

फ‌र्स्ट : अहमद अजरक, चेतीनंद विद्याश्रम चेन्नई

सेकंड : करण, जेएसएस पब्लिक सकूल

थर्ड : गौरव दाहिया, गेटवे इंटरनेशनल स्कूल हरियाणा

अंडर 14 बालिका वर्ग

फ‌र्स्ट : ए जैन, बीजीपीएस राजेंद्र नगर

सेकंड : हिमानी पडगे, नागपुर एस हाईस्कूल

थर्ड : नव्या सिंघल, डीपीएस नोएडा

400 फ्री स्टाइल

अंडर 16 बालक वर्ग

फ‌र्स्ट : अनुज किट्टर, सिंबायोसिस स्कूल नासिक

सेकंड : ओम कुमार, नेशनल पब्लिक स्कूल

थर्ड : एपी, द शिशु कुंज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल इंदौर

अंडर 16 बालिका वर्ग

फ‌र्स्ट : सृष्टि गोयल, वीवीपीएस पीतमपुरा

सेकंड : अभिन्न आनंद, डीपीएस बंगलूरू

थर्ड : रिया शाह, इंडियन स्कूल

अंडर 19 बालक व्यक्तिगत

फ‌र्स्ट : दीपांशु दाहिया, मॉडर्न स्कूल बारा खंभा रोड

सेकंड : श्लोक अग्रवाल, कोठारी इंटरनेशनल स्कूल

थर्ड : सावन संसावल, अपीजे स्कूल दिल्ली

अंडर 19 बालका व्यक्तिगत

फ‌र्स्ट : जे चावला, डीपीएस मथुरा रोड

सेकंड : ए होकस, रियान इंटरनेशनल बसंत कुंज

थर्ड : सिद्धी कोटवाल, सिंबायोसिस स्कूल नासिक

अंडर 14 बालक व्यक्तिगत 200 मीटर

फ‌र्स्ट : अहमद अजरक, चेतीनंद विद्याश्रम चेन्नई

सेकंड : करन धरमाधिकार, डीवाइपी शांति निकेतन कोल्हापुर

थर्ड : प्रथम बिथरे, न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल इंदौर

Posted By: Inextlive