विदेशी यूनिवर्सिटीज के साथ मिलकर रिसर्च में उड़ान भरेगा सीसीएसयू।

मेरठ (ब्यूरो)। रिसर्च वर्क में गुणवत्ता और सीसीएसयू के छात्रों को रिसर्च में नई पहचान मिले। यह बात सीसीएसयू के फिजिक्स विभाग के आचार्य प्रो। बीरपाल सिंह ने कही। बीते दिनों उन्होंने अमेरिका की कई यूनिवर्सिटी का दौरा किया। अमेरिका यूनिवर्सिटीज के टीचर्स के साथ सीसीएसयू और अमेरिका यूनिवर्सिटी में हुई रिसर्च पर चर्चा की। प्रो। बीरपाल सिंह ने अमेरिका प्रवास के दौरान अमेरिका की सेंट्रल कनेक्टिक्ट स्टेट यूनिवर्सिटी में अतिथि व्याख्यान दिया।

नवीनतम शोध की दी जानकारी
प्रो। बीरपाल सिंह ने अपने व्याख्यान में भौतिक विज्ञान में सेमी कंडक्टर नैनो मैटेरियल्स पर हो रही नई रिसर्च के बारे में बताया। उन्होंने नैनो टेक्नोलॉजी पर आधारित इलेक्ट्रो केमिकल और गैस सेंसर्स के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि नैनो स्केल पर सेंसर्स में प्रयोग होने वाले पदार्थो से कार्यदक्षता को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने अमेेरिका की यूनिवर्सिटी में हो रही नवीनतम शोध के बारे में जानकारी दी। सेंट्रल कनेक्टिकट स्टेट यूनिवर्सिटी की ओर से यह व्याख्यान यूनिवर्सिटी के साथ हुए एमओयू के तहत कराया गया।

साइन हुआ था एमओयू
गौरतलब है कि सीसीएसयू एवं सेंट्रल कनेक्टिक्ट स्टेट यूनिवर्सिटी के बीच 2019 से एमओयू साइन किया गया था। इसमें सेंट्रल कनेक्टिक्ट यूनिवर्सिटी में कार्यरत भारतीय मूल के प्रो। राहुल सिंघल की विशेष भूमिका है। यूनिवर्सिटी के भौतिकी विज्ञान एवं रसायन विज्ञान के कई छात्र भी डॉ। राहुल सिंघल के साथ शोध कार्य कर रहे हैं। प्रो। बीरपाल सिंह ने अमेरिका यात्रा के अंतिम पडाव में सेंट्रल कनेक्टिक्ट विश्वविद्यालय के साथ शोध परियोजनाओं पर भी कार्य किया।

इनका भी रहा योगदान
सेंट्रल कनेक्टिक्ट स्टेट यूनिवर्सिटी के फिजिक्स के एचओडी प्रो। लीमर ने प्रो। बीरपाल का स्वागत किया। डॉ। राहुल सिंघल ने उनका परिचय प्रस्तुत किया। व्याख्यान कार्यक्रम के पश्चात प्रो। यूरी प्रो। रविंद्र प्रो। बीरपाल सिंह ने डॉ। राहुल सिंघल के सहयोग से अमेेरिका की अन्य यूनिवर्सिटीज तथा सावर्दन स्टेट यूनिवर्सिटी का भी भ्रमण ंिकया। वहां की रिसर्च एवं इनोवेशन की निदेशक प्रो। क्रिस्टीन ब्रोडब्रिज से बैठक कर एमओयू पर चर्चा की।

Posted By: Inextlive