दो साल से चल रही एमबीबीएस कॉपी घोटाले की जांच

यूनिवíसटी ने संडे को 10 कर्मचारियों के राइटिंग के सैंपल भेजे

Meerut। सीसीएसयू में बीते दो साल से एमबीबीएस कॉपी घोटाले की एसआईटी व यूनिवíसटी की टीम भी जांच में जुटी है। ऐसे में यूनिवíसटी से एसआईटी ने संबंधित कॉलेज में ड्यूटी देने वाले दस कर्मचारियों की राइटिंग के सैंपल भेजने को कहा था। यूनिवíसटी की तरफसे भी संडे को 10 कर्मचारियों की राइटिंग को लिखवाकर यूनिवíसटी के एक कर्मचारी के हाथ पार्सल भेज दिया गया। अब एसआईअी जल्द ही इसका भी मिलान करेंगी, इसके साथ ही एसआईअी ने कहा कि इस मामले में कोई भी लिप्त हो उसको बख्शा नहीं जाएगा, भले ही कोई अधिकारी भी हो।

राइटिंग को किया स्कैन

यूनिवíसटी ने पहले इस राइटिंग को स्कैन किया है, ताकि जो राइटिंग भेजी है उसका बदलाव न किया जा सके, इसके साथ ही इसको दो तीन पैकिंग करके मजबूत तरीके से राइटिंग सैंपल भेजा गया है। उम्मीद है कि रविवार की रात तक ये लखनऊ एसआईटी के पास पहुंच गई होगी, अब आगे देखना ये है कि इस मामले क्या जांच की जाती है व किस किसको दोषी पाया जाता है, सीसीएसयू की जांच समिति की अध्यक्ष प्रो.वाई विमला ने बताया कि यूनिवíसटी स्तर पर व एसआईटी टीम के स्तर पर दोनों लेवल पर जांच चल रही है जो भी गलत होगा उस पर सख्ती की जाएगी।

Posted By: Inextlive