Meerut: जनवरी के तीसरे सप्ताह से मौसम ने अपने तेवर दिखाने शुरू किए. कभी बारिश तो कभी घना कोहरा और फिर ओलों की बारिश. मेरठ सिटी से बाहर की बात करे तो पिछले दो दिनों में वेस्ट यूपी में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो चुकी हैं. जबकि रविवार को तेज धूप तो निकली लेकिन साथ ही चली तेज हवाओं ने धूप की तपिश में भी सर्दी का अहसास जगाए रखा. उधर पल पल बदल रहे मौसम का असर भी अब दिखने लगा है. जहां हेल्थ पर मौसम की मार पड़ रही है वहीं फसल के साथ बाजार भी मौसम की मार के असर से बेजार हो रहा है.


दिखने लगा है असरमौसम के मिजाज का असर अब पब्लिक की हेल्थ के साथ गेहंू, सब्जियां आदि फसलों पर भी दिखने लगा है। बारिश, सर्दी, धूप के असर से जहां नजला, जुकाम, बुखार, खांसी के रोगियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है वहीं, मौसम की मार का सबसे अधिक असर छोटे बच्चों की हेल्थ पर है। डॉक्टर्स के यहां छोटे रोगियों की संख्या पहले से दो गुणा अधिक बढ़ गई है। बाजार भी बेजार


लगातार मौसम के  पलटी मारने से बाजार भी बेजार हो रहा है। पिछले दिनों हुई बारिश से जहां सब्जियों की कीमतें बढ़ी, वहीं गन्ना किसान भी प्रभावित हुए। सिटी के सभी बाजारों में देहात क्षेत्र के ग्राहक अधिक आते हैं, मौसम के मिजाज ने ग्राहकों की संख्या को काफी कम दिया। इस बार शादी के  साये भी बंपर थे। लेकिन बाजार की हालत ज्यादा अच्छी नहीं है। बारिश के असर से सब्जियों की सेहत भी बिगड़ी और खामियाजा पब्लिक को उनकी बढ़ी कीमतें चुका कर उठाना पड़ रहा है। अभी और बदलेगा मौसम

फरवरी माह में मौसम ने कई बार अपना रंग दिखाया। माह के  शुरू में सर्दी अधिक रही और बारिश की बूंदों ने भी क्षेत्र को तर किया। इसके बाद तेज धूप निकली। लेकिन फिर मौसम ने अपना मिजाज बदला और फिर आसमान में बादल छाए और हल्की बारिश हुई। फिर तेज धूप निकली, लेकिन धूप के साथ चली तेज हवाएं धूप पर भारी पड़ी। लगातार बदल रहे मौसम को लेकर वैज्ञानिक भी हैरान है। वैज्ञानिकों के अनुसार अभी मौसम और बदलेगा। बारिश के साथ तेज हवाएं मौसम के तेवरों को अधिक धार देगी। रविवार को अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 07.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।  "मौसम का बदलना इस बार कुछ ज्यादा है। अभी बारिश के साथ तेज हवा चलने और फिर मौसम साफ होने की संभावनाएं है।     - डॉ। अशोक कुमार, नोडल अधिकारी, सरदार बल्लभभाई पटेल कृषि यूनिवर्सिटी""बदलते मौसम में अधिक सचेत रहने की जरूरत होती है। कई बार सेहत के प्रति लापरवाही बरतने पर बीमारी जल्दी घेर लेती है। ऐसे में हेल्थ पर ध्यान देना चाहिए।डॉ। सुभाष सिंह, सीएमएस"

Posted By: Inextlive