Meerut: पहले दिन मैच में पकड़ बनाने के बाद यूपी टीम ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी के यूपी बनाम छत्तीसगढ़ मुकाबले के दूसरे दिन भी विपक्षी टीम को कोई मौका नहीं दिया. यूपी ने छत्तीसगढ़ के 171 रन के जवाब में 348 रन बनाकर 177 रन की लीड ले ली. जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 27 रन बना लिए.


पहले दिन दो विकेट पर 92 रन बनाने वाली यूपी की टीम ने मैच के दूसरे दिन सजग शुरुआत की। हालांकि दूसरे दिन जल्द ही यूपी ने अभिषेक पांडे 14 का विकेट गंवा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान बादल सिंह ने छत्तीसगढ़ टीम को कोई मौका नहीं दिया। बादल ने पार्थ के साथ चौथे के लिए 103 रन की साझेदारी कर दी। पार्थ भी 77 रन के निजी स्कोर पर साहू का शिकार हो गए। बादल ने समर्थ के साथ भी पांचवें विकेट के लिए 72 रन जोड़े। इस बीच बादल ने अपने अंडर-16 करियर का लगातार दूसरा शतक जड़ा। यूपी की टीम टी-टाइम से कुछ समय पहले ही 348 रन पर ऑल आउट हो गई। तब तक यूपी ने पहली पारी में 177 रन की लीड ले ली। छत्तीसगढ़ की ओर से नमन ध्रुव ने पांच विकेट लिए। इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम ने एक विकेट पर 27 रन बना लिए। अब मैच के आखिरी दिन यूपी टीम जल्द से जल्द छत्तीसगढ़ की टीम को ऑलआउट करने उतरेगी। अगर यूपी ऐसा नहीं कर पाती तो मैच ड्रॉ हो जाएगा। संक्षिप्त स्कोर बोर्डछत्तीसगढ़ पहली पारी: 171 ऑल आउटयूपी पहली पारी: 348 ऑल आउटबादल सिंह: 107पार्थ: 77
छत्तीसगढ़ दूसरी पारी: एक विकेट पर 27 रन  

Posted By: Inextlive