रविवार को जिले में करीब डेढ़ हजार शादियां हुईं। जिसके चलते महानगर के सभी चौक-चौराहे जाम की चपेट में आ गए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस बल भी जाम का समाधान करने में नाकाम रहा। हालांकि काफी मशक्कत के बाद लोग जाम से निकलकर अपने गंतव्य को रवाना हुए। इस दौरान वाहन चालक ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था से नाराज दिखे। शहर के कई इलाकों में निर्माण कार्यों के चलते व मंडपों के बाहर पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से जाम की स्थिति ओर अधिक बिगड़ी। शादियों के चलते शहर के सभी मार्गों पर वाहनों के दबाव से देर रात तक जाम लगा रहा।

मेरठ, ब्यूरो। शादियों के चलते रविवार को शहर में बारातियों का अपने-अपने वाहनों से आवागमन हुआ। इस स्थिति में जाम को संभालने के लिए मवाना रोड, हापुड़ रोड, गढ़ रोड और दिल्ली-मेरठ हाईवे व दिल्ली रोड पर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई थी, लेकिन इसके बाद भी शाम होते ही सड़कों पर जाम लगना शुरू हो गया। सड़कों पर बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े होने से जाम की स्थिति और विकराल हो गई।

हर्ष फायरिंग का सिलसिला
बारात में हर्ष फायरिंग पर एसएसपी ने सख्ती से रोक लगाए जाने के आदेश दिए थे, लेकिन बारातियों ने कप्तान के आदेशों को भी हवा में उड़ा दिया। गांधी आश्रम से लेकर सम्राट चौराहे तक व परतापुर थाना क्षेत्र में होने वाली शादियों में कई जगह हर्ष फायरिंग होने के नजारा देखा गया। जिसकी पुलिस को भनक तक नहीं लग पाई।

चिह्नित जगहों पर जाम
जाम से निजात के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर के कुछ प्रमुख जाम के प्वाइंट मेट्रो प्लाजा, दिल्ली चुंगी तिराहा, शारदा रोड, मंडी गेट, शॉप्रिक्स चौराहा, रिठानी, भूड़बराल, परतापुर, कंकरखेड़ा फ्लाईओवर के नीचे, मोदीपुरम, पल्हैड़ा कट, गंगानगर से रजपुरा पुलिस चौकी तक, गढ़ रोड पर सम्राट पैलेस के पास, हापुड़ रोड पर एल ब्लॉक, बिजली बंबा पुलिस चौकी, जुर्रानपुर फाटक आदि चिह्नित किए गए थे। इन स्थानों पर जाम से निजात के लिए सुबह सात बजे से रात 11 बजे तक ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी। जबकि 60 अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए तैनात किया गया था। बावजूद इसके इन सभी प्वाइंट पर घंटों लंबा जाम शहर के लोगों को झेलना पड़ा।

सड़कों पर वाहन
जाम से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विवाह मंडप एसोसिएशन के पदाधिकारियों, मंडपों के संचालकों एवं मैनेजरों को निर्देश दिए थे कि शादी समारोह तथा अन्य कार्यक्रम में पार्किंग में ही वाहन पार्क कराएं। सड़क पर वाहनों को पार्क न होने दें। लेकिन इस चेतावनी के बाद भी शहर में जगह जगह मंडपों के बाहर 500 मीटर दूर तक वाहनों की कतार सड़क के दोनों तरफ तक दिखाई दी। इससे सड़क पर चढ़त के दौरान लंबा जाम लग गया।

ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए पूरी कोशिश की गई है। शादियों के चलते शहर में जाम की स्थिति बनी है। 60 अतिरिक्त बल की तैनाती की गई थी। समय रहते सभी जगहों से जाम खुलवा दिया गया।
जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी ट्रैफिक, मेरठ

Posted By: Inextlive