वैक्सीनेशन की किल्लत के बीच क्लस्टर अभियान भी हो रहा प्रभावित, इस स्पीड से लग जाएंगे 6 महीने

Meerut। कोरोना की संभावित तीसरी लहर सिर पर खड़ी है। जबकि जिले में वैक्सीनेशन के लिए युवा वर्ग के तहत ही 14 लाख से ज्यादा लाभार्थी शेष हैं। लगातार बनी हुई वैक्सीन की किल्लत के बीच इस वर्ग को वैक्सीनेट करने में ही 6 महीने लग सकते हैं।

उपलब्धता के आधार पर टीकाकरण

डीआईओ डॉ। प्रवीण गौतम ने बताया कि वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर टीकाकरण कराया जा रहा है। हमारी पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द सभी को टीका लगवाया जा सके।

20 हजार भी नहीं रोजाना

वैक्सीन की कमी के बीच जिले में हर दिन वैक्सीनेट होने वाले लोगों को आंकड़ा 20 हजार भी पार नहीं कर पा रहा है। बिना कलस्टर अभियान के हर दिन औसतन 7 से 8 हजार लोगों को ही टीका लग पा रहा है वहीं कलस्टर अभियान होने पर आंकड़ा हर दिन 15 से 17 हजार के बीच पहुंच रहा है।

लगेंगे 3 से 6 महीने

जिले में जिस रफ्तार से वैक्सीनेशन करवाया जा रहा है उसके हिसाब से अगर हर दिन लगभग 17 हजार लोगों को डोज दी जाती है तब भी 18 से 44 साल के आयुवर्ग को पूरी तरह से वैक्सीनेट करने में तीन महीने लग जाएंगे। वहीं अगर कलस्टर अभियान नहीं चलता है उस स्थिति में इस आयुवर्ग को वैक्सीनेट करने में लगभग 6 महीने का समय लग सकता है।

कलस्टर अभियान प्रभावित

जिले में अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेट करने के उददेश्य से शुरु हुआ कलस्टर अभियान लगातार प्रभावित हो रहा है। स्थिति ये हो चली है कि 1 जुलाई से शुरु होने वाला अभियान 5 जुलाई को शुरू हो सका। वहीं हफ्ते भर चलने के बाद सोमवार से तीन दिन के लिए स्थगित हो गया है।

ये है स्थिति

893360 कुल लोगों को अब तक जिले में पहली डोज लग चुकी है।

199011 कुल लोगों को अब तक दूसरी डोज भी लग चुकी है।

744572 कुल लोग अब तक 45 साल से अधिक उम्र के टीका लगवा चुके हैं।

171559 लोग 60 साल से अधिक उम्र के शामिल हैं।

320778 लोग 45 से 59 साल के शामिल हैं।

66.1 प्रतिशत कुल लोगों ने 45 प्लस आयुवर्ग के तहत टीका लगवाया है।

138694 कुल लोगों ने 45 प्लस आयुवर्ग के तहत दूसरी डोज लगवाई है।

350422 युवाओं को 1 मई से 13 जुलाई के बीच 18 से 44 आयुवर्ग के तहत टीका लग चुका है।

1603454 कुल 18 से 44 आयुवर्ग के तहत टीका लगाये जाने का लक्ष्य है।

28009 कुल लोगों को युवा वर्ग के तहत दूसरी डोज लग चुकी है।

1454666 लोगों को अभी टीका लगना शेष है।

(आंकड़े 13 जुलाई तक हैं.)

तीन दिन के लिए मिली वैक्सीन

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग को 22 हजार डोज कोविशील्ड और 9300 को-वैक्सीन की डोज मिली.इसके बाद तीन दिन लगातार वैक्सीन ड्राइव जारी रहेगी। डीआईओ ने बताया कि जिले में गुरुवार को 13 जगहों पर कलस्टर अभियान के तहत 4450 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। जबकि नियमित वैक्सीनेशन के तहत 61 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी।

Posted By: Inextlive