3 दिन के लिए रुका क्लस्टर अभियान

68 बूथों पर ही रेगुलर टीकाकरण होगा।

28 हजार वैक्सीन की डोज ही मिली हैं जिले को

50 प्रतिशत डोज फ‌र्स्ट और 50 प्रतिशत सेकेंड डोज ही लगेंगी।

50 प्रतिशत ऑनलाइन और 50 प्रतिशत डोज ऑन द स्पॉट लगेंगी

68 जगहों पर टीकाकरण होगा सोमवार को

9000 डोज कोविशील्ड और 3250 डोज को-वैक्सीन की लगेंगी।

डीआईओ बोले, अब वैक्सीन मिलने के बाद होगा फिर शुरु

Meerut। कोरोना वैक्सीन की शॉर्टेज के चलते एक बार फिर क्लस्टर वैक्सीनेशन ड्राइव टल गया है। डीआईओ डॉ। प्रवीण गौतम ने बताया कि 68 बूथों पर ही रेगुलर टीकाकरण होगा। जिले को मात्र 28 हजार वैक्सीन की डोज ही मिली हैं। इसके तहत 50 प्रतिशत डोज फ‌र्स्ट और 50 प्रतिशत सेकेंड डोज ही लगेंगी। वहीं 50 प्रतिशत ऑनलाइन और 50 प्रतिशत डोज ऑन द स्पॉट लगाई जाएंगी।

आज 68 जगहों पर टीकाकरण

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा। प्रवीण गौतम ने बताया कि सोमवार को 68 जगहों पर टीकाकरण होगा। इसके तहत 9000 डोज कोविशील्ड और 3250 डोज को-वैक्सीन की लगेंगी। कुल 12250 डोज विभाग की ओर से लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि हर जगह पर 50 प्रतिशत वैक्सीन ऐसे लोगों को लगेगी जो पहली बार टीका लगवा रहे हैं। वहीं 50 प्रतिशत ऐसे लोगों का टीकाकरण होगा जिन्हें बूस्टर डोज दी जाएगी।

सोमवार को वैक्सीनेशन सभी आयुवर्ग के लिए होगा। कुल 68 जगहों पर टीका लगाया जाएगा। शासन ने वैक्सीन मिलने के बाद ही क्लस्टर ड्राइव शुरु की जा सकेगी।

डा। प्रवीण गौतम, डीआईओ, मेरठ

Posted By: Inextlive