लगातार दो साल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद भी शहर की सड़कों पर गड्ढों की संख्या कम होने के बजाए बढ़ रही है. शहर में ऐसी कोई एक सड़क नहीं है जिस पर गड्ढों के बिना सफर पूरा कर सकें. बीते वर्ष की तरह इस साल भी सितंबर माह में सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया था नगर निगम ने गड्ढों को भरने की योजना महज कागजों में ही चलाई. सड़कों की हालत बरसात के बाद और अधिक खराब हो चुकी है.

मेरठ(ब्यूरो)। शहर में सड़कें बनवाने और उनकी मरम्मत की जिम्मेदारी नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, जिला पंचायत, एमडीए और आवास विकास पर है। इन तीनों विभागों की जिम्मेदारी होने के बाद भी शहर की कई सड़कें तो पैदल तक चलने लायक नहीं है। शहर की अधिकतर सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी के पास है, लेकिन इसके बाद भी अधिकतर सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे हैं। इस कारण हर साल सड़क हादसे होते रहते हैं।

आदेश की अनदेखी
गौरतलब है कि सड़कों पर गड्ढों के कारण सड़क हादसे होते हैं। इस पर लगाम लगाने के लिए बीते साल की तरह इस साल भी सितंबर में मुख्यमंत्री ने सड़कों को 15 अक्टूबर से पहले गड्ढामुक्त बनाने का आदेश दिया था। बावजूद इसके, सड़कों की हालत जस की तस है। कुछ सड़कों मरम्मत हुई लेकिन अधिकतर की हालत बदहाल है। हालांकि, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और आवास विकास के रिकार्ड में सड़कों की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है।

योजना अब तक अधूरी
वहीं, शहर की सड़कों का गड्ढामुक्त बनाने के लिए निगम ने फरवरी में शहर की 48 सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन मार्च में कोरोना के कारण काम रुक गया। इसके बाद जून में दोबारा निगम को इन सड़कों का अधूरा काम पूरा कराने की याद आई, लेकिन बरसात के कारण काम फिर अटक गया। अब मुख्यमंत्री का दोबारा आदेश आने के बाद केवल कुछ सड़कों के ही गड्ढे भरे जा सके हैं। हालत यह है कि निगम रोड़ बजरपुर डाल कर सड़कों के गड्ढे भरे जा रहे हैं।

इन सड़कों की होनी थी मरम्मत-

- मंगल पांडे नगर में नाला पटरी मार्ग
- धामपुर मुख्य मार्ग पर एनएच 58 से सहकारी समिति तक मार्ग
- कसेरूखेड़ा नाले के किनारे वाली सड़क
- कंकरखेड़ा डिफेंस एंक्लेव, सेंट पॉल पब्लिक स्कूल से अंबेडकर रोड
- जागृति विहार सेक्टर 4, 5 6 और 9 में सड़क पर कार्य
- रोहटा रोड से बिजली घर होते हुए खड़ौली शिव चौक तक
- रोहटा रोड से गोलाबढ़ सामुदायिक केंद्र तक
- शास्त्री नगर सेक्टर 7 कुटी रोड पर जी ब्लॉक में सड़क कार्य
- दिल्ली रोड से कमला नगर रोड
- गंगानगर में मवाना रोड से एफ ब्लॉक तक सड़क
- रेलवे रोड चौराहा से जैन नगर शिव मंदिर तक
- फतेहउल्लाहपुर में तालाब के पास धर्म कांटे के सामने तक सड़क
- मलियाना में बागपत रोड से
- इस्लामनगर कब्रिस्तान तथा ट्रांसफार्मर से गावड़ी चौराहे तक
- शास्त्री नगर ई ब्लॉक व मयूर विहार चाणक्यपुरी मुख्य मार्ग
- कुंडा रोड मुख्य मार्ग पर
- एकता नगर में नाला मुख्य मार्ग
- कासमपुर रेलवे फाटक से मार्शल रोड तक
- परतापुर महरौली रोड
- शारदा रोड
- माधवपुरम में जीबीआई पार्क के सामने की सड़क
- बुढ़ाना गेट के पास सड़क
- शास्त्री एल ब्लॉक में सड़क
- श्याम नगर मुख्य मार्ग पर दिलावर डेरी मार्ग
- श्याम नगर रोड पर मदरसा फातिमा से मजीद मार्केट सहित 3 मार्ग


वर्जन-
बरसात के कारण सड़कों पर पेचवर्क का काम पूरा नही किया जा सका था। बरसात रूकने के बाद अब तेजी से गड्ढों को भरने का काम किया जा रहा है।
- यशवंत कुमार, चीफ इंजीनियर, नगर निगम

Posted By: Inextlive