पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने लगाई दौड़

पुलिस लाइन में साफ-सफाई, डॉग स्क्वायड पहुंचा

मुख्यमंत्री योगी को लेकर अलर्ट, हेलीपैड कराया दुरुस्त

Meerut। मुख्यमंत्री के शामली कार्यक्रम को लेकर मेरठ में भी पुलिस-प्रशासनिक अफसर अलर्ट रहे। दोपहर बाद अचानक हलचल तेज हो गई। अधिकारियों ने पुलिस लाइन की ओर दौड़ लगा दी। हेलीपैड को दुरुस्त कराया गया। साथ ही डॉग स्क्वायड भी पहुंच गया। साफ-सफाई भी कराई गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गन्ना मंत्री सुरेशा राणा के पिता की तेरहवीं में शामिल हुए। इसको लेकर मेरठ में भी पूरी तरह से अफसर सतर्क थे। दोपहर बाद पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने पुलिस लाइन की ओर दौड़ लगा दी। सीएम के पहले मेरठ आने और फिर यहां से शामली जाने को लेकर चर्चा तेज हो गई।

शुरू हुई साफ-सफाई

इसके चलते ही पुलिस लाइन में साफ-सफाई शुरू हो गई। हेलीपैड को सही कराते हुए मैदान पर छिड़काव शुरू कर दिया गया। साथ ही डाग स्क्वायड को भी बुला लिया गया था। एएसपी सूरज राय जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। उधर, नगर पटरी मार्ग पर भी पुलिसर्किमयों ने गश्त की और व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया था। हालांकि सीएम सीधे शामली पहुंचे। एएसपी सूरज राय ने बताया कि सीएम के आने की सूचना थी। इसके चलते हेलीपैड को दुरुस्त कराया गया। हालांकि वह मेरठ ना आकर सीधे शामली चले गए।

Posted By: Inextlive