आरएएफ शहर के अलग-अलग बाजारों में करेगी फ्लैग मार्च

बुधवार को कोटला बाजार से घंटाघर तक निकाला गया लैग मार्च

Meerut । लॉकडाउन फॉलो करवाने और कोरोना की चेन तोड़ने के लिए धीरे-धीरे जिले को आरएएफ के हवाले किया जा रहा है। इस बाबत सबसे पहले जिले के कोरोना हॉट स्पॉट्स को आरएएफ के हवाले किया जा रहा है। हालांकि गुरुवार को कोटला बाजार से लेकर घंटाघर तक आरएएफ ने लैग मार्च निकाला, जिसे देखकर कोटला बाजार में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान आरएएफ के साथ पुलिस भी मौजूद रही। पुलिस ने यहां पर दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की नसीहत भी दी।

आरएएफ संभालेगी मोर्चा

जिलेभर में लॉक डाउन फॉलो कराने में पुलिस गत 22 मार्च से दिन-रात एक किए हुए है लेकिन लोग न तो लॉक डाउन फॉलो करन रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग। इतना ही नहीं इस बाबत पुलिस जिलेभर की सड़कों और बाजारों में कड़ा अभियान चला ई-चालान, वाहन सीज करने समेत लोगों पर मुकदमे कायम करने का काम कर रही है। बावजूद इसके लॉक का उल्लंघन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में प्रशासन द्वारा जिले के कोरोना हॉट स्पॉट्स समेत तमाम संवेदनशील इलाकों की कमान आरएएफ को सौंप दी गई है। हालांकि इस दौरान पुलिस फोर्स जहां तैनात है, वहीं तैनात रहेगी। इतना ही नहीं आरएएफ रोजाना शहर के विभिन्न बाजारों में लैग मार्च निकालेगी।

-------

यहां भी रहेगी आरएएफ

बेगमपुल

हापुड़ अड्डा

घंटाघर

कोटला बाजार

Posted By: Inextlive